Rajasthan News: भीलवाड़ा के लुहारिया गांव स्थित सरकारी स्कूल में छात्रा को पानी की बोतल में पेशाब मिलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। मामले को संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की है। सूचना मिलने पर एएसपी, डीएसपी, एसएचओ समेत आधा दर्जन थाने के पुलिसकर्मी लुहारिया पहुंच गए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
बैग में मिली पर्ची
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुहारिया गांव में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार स्कूल में रिसेस के दौरान छात्रा जब अपनी बोतल से पानी पीने लगी तो उसे बोतल से दुर्गंध आई। इसके अलावा बैग में आई लव यू लिखी हुई पर्ची भी मिली। शिकायत में छात्रा ने अपने साथ पढ़ने वाले समुदाय विशेष के 2 छात्रों पर आरोप लगाया।
#Breaking
Bhilwara, Rajasthan: Riots triggered by an incident where a Muslim boy put toilet water in a 10th standard girl's water bottle and left an "I Love You" letter in her bag. pic.twitter.com/qnFwvElRmQ— Advocate Neelam Bhargava Ram (Modi Ka Parivar) (@nbramllb) July 31, 2023
---विज्ञापन---
गुस्साए ग्रामीणों ने किया पथराव
छात्रा के परिजनों के साथ पुलिस आज स्कूल पहुंची। यहां उन्होंने प्रधानाचार्य से बात की। इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद लुहारिया बस स्टैंड पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।
ये भी देखेंः