---विज्ञापन---

Weather Alert: राजस्थान में मानसूनी बारिश पर लगा ब्रेक, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert: राजस्थान में कहर ढहा रही मानसूनी बारिश पर अब कुछ दिन के लिए विराम लग सकता है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पश्चिमी हिस्सों में अगले 2 दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं इस दौरान दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे में भीलवाड़ा, राजसमंद में अच्छी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 31, 2023 11:43
Share :
Weather Alert In Rajasthan

Weather Alert: राजस्थान में कहर ढहा रही मानसूनी बारिश पर अब कुछ दिन के लिए विराम लग सकता है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पश्चिमी हिस्सों में अगले 2 दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं इस दौरान दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे में भीलवाड़ा, राजसमंद में अच्छी बारिश हुई। जिसके कारण त्रिवेणी नदी का गेज बढ़कर 3.40 मीटर पर पहुंच गया।

मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

मौसम केंद्र जयपुर ने आज जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बने रहने के साथ-साथ मौसम साफ रहने और धूप निकलने की आशंका बनी हुई है।

रविवार को इन जिलों में हुई बारिश

बीते 24 घंटे में दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश रिकाॅर्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो अजमेर में 15.4 मिमी, वनस्थली में 11.1 मिमी, जयपुर में 4.2 मिमी, सीकर में 33 मिमी, फतेहपुर में 10.5 मिमी, आबू रोड़ में 2 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई।

बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ी

वहीं दूसरी ओर उत्तरी पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहा और धूप खिली। जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर में तापमान में मामूली इजाफा हुआ। वातावरण में नमी से लोग उमस से बेहाल रहे। भीलवाड़ा और राजस्थान में लगातार बारिश से त्रिवेणी नदी का गेज बढ़कर 3.40 मीटर पर पहुंच गया। नदी में पानी आने से बीसलपुर बांध का गेज 24 घंटे में बढ़कर 313 मीटर पर पहुंच गया।

ये भी देखेंः

First published on: Jul 31, 2023 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें