Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने गुर्जर आरक्षण के समझौते पूरे नहीं होने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की चेतावनी दी है। इसके बाद विजय बैंसला के खिलाफ किसान मोर्चा राजस्थान ने इनके खिलाफ बिगुल फूंक दिया और लट्ठ बजाने की चेतावनी दे डाली।
खबरों के मुताबिक किसान मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “विजय बैंसला प्रतिदिन भाजपा की ग़ुलामी के क़सीदे पढ़ता हैं संघी विचारधारा का है..गुर्जर समुदाय स्वाभिमानी किसान कमेरा क़ौम है.. सुन ले विजय बैसला तूने और तेरे चमचों ने विघ्न डालने की कोशिश की तो लट्ठ बजाये जायेंगे यात्रा के मार्ग में आकर गुर्जर समाज को बदनाम करने की कोशिश की तो.!”
विजय बैंसला प्रतिदिन भाजपा की ग़ुलामी के क़सीदे पढ़ता हैं संघी विचारधारा का है..गुर्जर समुदाय स्वाभिमानी किसान कमेरा क़ौम है
सुन ले विजय बैसला तूने और तेरे चमचों ने विघ्न डालने की कोशिश की तो लट्ठ बजाये जायेंगे यात्रा के मार्ग में आकर गुर्जर समाज को बदनाम करने की कोशिश की तो.! pic.twitter.com/OOu03fU4Ob---विज्ञापन---— KISAN MORCHA RAJASTHAN (@KisanmorchaRj) November 13, 2022
बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने रविवार को सीकर के रींगस में भैरूं मंदिर में दर्शन के दौरान बैंसला ने धमकी देते हुए कहा था कि यदि गुर्जर आरक्षण के समझौते लागू नहीं होते तो कांग्रेस राजस्थान में अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालकर दिखाए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही गुर्जर आरक्षण मामले को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ समझौते किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें लागू नहीं किए, ऐसे में अब क्या हम उनकी आरती उतारेंगे, हमारे बच्चों की नौकरियां 6 महीने से बंद हैं और हम कब तक इंतजार करेंगे।
अभी पढ़ें – गहलोत सरकार की ऊंटों के संरक्षण के लिए शानदार पहल, ऊंट पालक को मिलेंगे इतने रूपये
विजय बैंसला ने आगे कहा था कि हम पीछे दौड़ते-दौड़ते और मनुहार करते थक चुके हैं, ऐसे में अब हमारी एक ही मांग है कि या तो हमें आरक्षण दो वरना भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान के बाहर से निकालना। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गुर्जरों के 75 विधानसभा इलाके हैं और भारत जोड़ो यात्रा किसी भी रूट से आए हमारा विरोध तो होगा।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें