---विज्ञापन---

Bharat Jodo Yatra: ‘विघ्न डालने की कोशिश की तो लट्ठ बजाये जायेंगे’… जानें किसान मोर्चा राजस्थान ने ऐसा क्यों कहा?

Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने गुर्जर आरक्षण के समझौते पूरे नहीं होने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 15, 2022 11:53
Share :
Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
किसान मोर्चा राजस्थान ने विजय सिंह बैंसला दी चेतावनी

Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने गुर्जर आरक्षण के समझौते पूरे नहीं होने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की चेतावनी दी है। इसके बाद विजय बैंसला के खिलाफ किसान मोर्चा राजस्थान ने इनके खिलाफ बिगुल फूंक दिया और लट्ठ बजाने की चेतावनी दे डाली।

अभी पढ़ें Gujarat Elections 2022: ‘अगर BJP को बहुमत मिलता है…’,: अमित शाह ने गुजरात के CM फेस को लेकर कही ये बात

---विज्ञापन---

खबरों के मुताबिक किसान मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “विजय बैंसला प्रतिदिन भाजपा की ग़ुलामी के क़सीदे पढ़ता हैं संघी विचारधारा का है..गुर्जर समुदाय स्वाभिमानी किसान कमेरा क़ौम है.. सुन ले विजय बैसला तूने और तेरे चमचों ने विघ्न डालने की कोशिश की तो लट्ठ बजाये जायेंगे यात्रा के मार्ग में आकर गुर्जर समाज को बदनाम करने की कोशिश की तो.!”

बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने रविवार को सीकर के रींगस में भैरूं मंदिर में दर्शन के दौरान बैंसला ने धमकी देते हुए कहा था कि यदि गुर्जर आरक्षण के समझौते लागू नहीं होते तो कांग्रेस राजस्थान में अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालकर दिखाए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही गुर्जर आरक्षण मामले को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ समझौते किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें लागू नहीं किए, ऐसे में अब क्या हम उनकी आरती उतारेंगे, हमारे बच्चों की नौकरियां 6 महीने से बंद हैं और हम कब तक इंतजार करेंगे।

अभी पढ़ें गहलोत सरकार की ऊंटों के संरक्षण के लिए शानदार पहल, ऊंट पालक को मिलेंगे इतने रूपये

विजय बैंसला ने आगे कहा था कि हम पीछे दौड़ते-दौड़ते और मनुहार करते थक चुके हैं, ऐसे में अब हमारी एक ही मांग है कि या तो हमें आरक्षण दो वरना भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान के बाहर से निकालना। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गुर्जरों के 75 विधानसभा इलाके हैं और भारत जोड़ो यात्रा किसी भी रूट से आए हमारा विरोध तो होगा।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 14, 2022 08:35 PM
संबंधित खबरें