---विज्ञापन---

राजस्थान

Karauli News: करौली में बारातियों से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 12 घायल

Karauli News: राजस्थान के करौली में बारातियों से भरी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 बाराती घायल हो गए। हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। पुलिस के अनुसार बारात ससेड़ी से मंडरायल के टोंके पुरा गई थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद बारात वापस लौट रही […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 6, 2023 13:02
MP News, Bus fell from bridge, accident in Khargone, passengers died

Karauli News: राजस्थान के करौली में बारातियों से भरी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 बाराती घायल हो गए। हादसा शुक्रवार शाम को हुआ।

पुलिस के अनुसार बारात ससेड़ी से मंडरायल के टोंके पुरा गई थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद बारात वापस लौट रही थी। इसी दौरान ससेड़ी मोड़ के पास घाटी में नियंत्रित होकर पलट गई।

---विज्ञापन---

दो सगे भाइयों की हुई मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार 18 बाराती नीचे दब गए। हालांकि आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर्स ने पुष्पेंद्र और अरविंद को मृत घोषित कर दिया। दोनों किशोर सगे भाई बताए जा रहे हैं।

हादसे में ये हुए घायल

पुलिस के अनुसार हादसे में देवेंद्र (15) पुत्र देवी सिंह निवासी नाहर दह, देवी सिंह (30) पुत्र रामफूर, बिरमा (35) पुत्र बाबू, लवकुश (12) पुत्र बिरमा, अंकुश (9) पुत्र गजानंद निवासी नाहर दह, मनकेश (18) पुत्र श्रीमोहन निवासी दुर्गेसी घटा, श्रीलाल (38) पुत्र जगन निवासी दुर्गेसी घटा, राम लखन (12) पुत्र हरिराम निवासी भंवरपुरा, राजेश पुत्र बिरमा निवासी भंवरपुरा, रामवीर पुत्र मनसुख निवासी ससेड़ी, लवकुश पुत्र नरसी लाल निवासी भंवरपुरा, ऋषिकेश पुत्र मुंशी निवासी नाहर दह का करौली हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

---विज्ञापन---
First published on: May 06, 2023 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.