---विज्ञापन---

Udaipur News: वीरांगना मामले में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने साधा निशाना, बोले- सीएम वीरांगनाओं के लिए 2 मिनट नहीं निकाल पाए

Udaipur News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को वीरांगनाओं के मामले में सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से वीरांगनाओं को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी है। जब सीएम कुछ वीरांगनाओं को आमंत्रित करके मिल सकते हैं तो धरने पर बैठी वीरांगनाओं से […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 13, 2023 09:48
Share :
Gajendra Singh Shekhawat Target CM Ashok Gehlot

Udaipur News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को वीरांगनाओं के मामले में सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से वीरांगनाओं को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी है। जब सीएम कुछ वीरांगनाओं को आमंत्रित करके मिल सकते हैं तो धरने पर बैठी वीरांगनाओं से क्यों नहीं मिले?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इस विषय पर नहीं जाना चाहता हूं कि उन्हें नौकरी दी जानी चाहिए या नहीं। लेकिन सीएम वीरांगनाओं के सामने वीरांगनाओं को खड़ा करके एक कुत्सित राजनीति का प्रयास कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

चुनावों में जनता सिखाएगी सबक

मंत्री शेखावत ने कहा कि वीरांगनाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। उनके बाल पकड़कर घसीटा गया। सीएम सम्मानित महिलाओं के लिए 2 मिनट नहीं निकाल पाए, बल्कि उन्हें घर में नजरबंद करवा दिया। जहां उनसे कोई नहीं मिल सकता। हमारे नेता मिलने गए थे तो उनके दुर्व्यवहार किया गया। ऐसे हालात देखकर राजस्थान की जनता बहुत आक्रोशित है और कांग्रेस को आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 13, 2023 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें