---विज्ञापन---

Video: ‘होमगार्ड की क्या औकात’ यह कहकर उदयपुर में चौराहे पर तैनात होमगार्ड की कर दी पिटाई

Udaipur Home Guard Assault Video: पुलिस के अनुसार इस मामले में होमगार्ड के बयानों के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 12, 2024 17:19
Share :

केजे श्रीवत्सन, जयपुर

Udaipur Home Guard Assault Video: उदयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक होमगार्ड की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार होमगार्ड का नाम मानसिंह है। वह उदयपुर शहर के पारस चौराहे पर तैनात था। मंगलवार को उसने सीट बेल्ट न लगाने पर एक कार चालक को रोका। उसने चालक को अपना ड्राइविंग लाइसेंस देने को कहा।

---विज्ञापन---

गाड़ी के कागज दिखाने की बजाए कार चालक भड़क गया और मानसिंह से बहस करने लगा। मान सिंह ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि उसने युवक को अपने सीनियर से बात करने को कहा। लेकिन वह उसे गाली देने लगा और बोला की ‘होमगार्ड की क्या औकात है’। मानसिंह का आरोप है कि इसके बाद कार चालक और उसके परिवार ने उस पर लाठी-डंडो से हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें: Video: खाना लेकर पानी की टंकी पर चढ़े राजस्थान के मंत्री, नाराज छात्रों के नीचे उतरते ही कही ये बड़ी बात

---विज्ञापन---

आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज 

पुलिस के अनुसार इस हमले में मानसिंह की वर्दी फट गई और उसे मामूली चोटें आई हैं। छानबीन में पता चला कि युवक पर पहले से दो एफआईआर दर्ज हैं। मानसिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी और सोशल मीडिया से इस मामले की वीडियो एकत्रित की गई हैं, जिनके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हाथ में डंडा लहराता युवक करता रहा होमगार्ड की पिटाई

सोशल मीडिया पर इस मामले की कई वीडियो वायरल हैं, इनमें एक युवक हाथ में डंडा लिए दिख रहा है। वह होमगार्ड पर डंडे से हमला करता है। मौके पर आसपास काफी लोग दिख रहे हैं। इस बीच युवक को दो महिलाएं रोकने की भी कोशिश करती हैं, लेकिन वह रुकता नहीं है और लगातार होमगार्ड पर हमला बोलता है।

ये भी पढ़ें: Unique Marriage Ad: जादूगर ने 3 बेटियों के लिए रखा स्वयंवर, विज्ञापन में लिखी शर्तें-दामाद में चाहिए क्या खूबियां

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 12, 2024 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें