Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आम लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। राज्य में 23 और 24 जनवरी को बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले सप्ताह बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। बारिश से रबी की फसलों को फायदा होगा तो वहीं ओलों से फसलें खराब भी हो सकती है।
केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार 23-24 जनवरी को उत्तर भारत में वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी होगी। यह सिस्टम 25 जनवरी तक एक्टिव रहेगा। 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस को उत्तर भारत में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।
और पढ़िए –Weather Update: अभी और सताएगी सर्दी; Delhi-NCR में बारिश के साथ UP के लिए जारी हुआ ये अलर्ट
जोबनेर रहा सबसे ठंडा
प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो बुधवार को भी फतेहपुर, चूरू, माउंट आबू में पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया। चूरू, फतेहपुर, माउंट आबू में लगातार 5वां दिन हैं जब तापमान जीरो से नीचे रहा है। माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ जयपुर का जोबनेर सबसे ठंडा इलाका रहा। इसी तरह से फतेहपुर में तापमान -2.2 और चूरू में -1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, माउंट आबू में यह -2 डिग्री सेल्सियस रहा।
और पढ़िए –Delhi Weather Updates: दिल्ली में शीतलहर से मिली राहत, IMD ने आज हल्की बारिश का जताया अनुमान
आज से मिलने लगेगी राहत
बीकानेर और जोधपुर संभाग के लोगों को सर्दी से राहत मिलने लगेगी। इन क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं कम हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार एक कम प्रभाव का सिस्टम उत्तर भारत में कल एक्टिव होगा। इसके कारण मैदानी इलाकों में सर्दी का असर कम होगा।
और पढ़िए – मौसम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By