के जे श्रीवत्सन, टोंक: राजस्थान के टोंक जिले से बर्बरता की खबर सामने आ रही है। लांबाहरिसिंह मुंडियाकला (टोडारायसिंह) निवासी एक युवक को सामाजिक रीति रिवाज के विपरीत लड़की को पत्नी के रूप में रखना भारी पड़ गया। इसको लेकर समाज के पंच-पटेलों की सुनाई गई सजा के युवक व मौके पर मौजूद उसकी बहन को जूतों, चप्पलों की माला पहनाई गई और युवक को मूत्र पिलाया गया। यह ही नहीं उसे गर्म चिमटे से भी दागने की बात सामने आई है।
अभी पढ़ें – Banswara: जहरीली शराब से एक महिला सहित 3 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के लोगों ने इस बर्बरता का वीड़िया बनाकर उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। इस संबंध में पीड़ित युवक ने लड़की के माता, पिता सहित 8 जनों के खिलाफ लांबाहरिसिंह थाना में मामला दर्ज कराया है। इनमें से 3 जनों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
मालपुरा के एएसपी राकेश कुमार बैरवा ने बताया करीब 12 दिन पहले मोजाराम मोग्या का बेटा कालू के साथ मालपुरा थाना क्षेत्र के रिण्डल्या बुजुर्ग निवासी नोरती लाल की अविवाहित लड़की पत्नी के रूप में रहने के लिए चली गई थी। कुछ दिन तक दोनों केकड़ी (अजमेर) थाना क्षेत्र के तसवारिया में किसी के पॉल्ट्रीफार्म में रहे।
आगे बताया कि दीवाली बाद परिजन लड़की को वहां से अपने साथ ले आये। सोमवार को इस मामले में भोपालाव मंदिर के बाहर मोग्या सामाज के पंचों की बैठक हुई। इसमें युवक कालू मोग्या (28) को भी बुलाया गया। ऐसे में कालू भी अपनी बहन मीरा मोग्या (26) के साथ चला आया। बैठक में पंच-पटेलों ने 5 दिन का समय देते हुए 93 हजार रुपए लड़की के पिता को देने व उसके बाद लड़की को अपने साथ ले जाने का निर्णय सुनाया। निर्णय सुनाने के बाद पंच-पटेल अपने-अपने घर चल गए।
बस स्टेंड जाते समय अपहरण
पीड़ित के अनुसार बैठक के बाद दोनों भाई-बहन अपने गांव जाने के लिए पैदल ही करीब 500 मीटर दूर स्थित बस स्टैंड जा रहे थे। तभी पीछे आए लड़की के परिजन दोनों भाई बहन को जबरन उठाकर जंगल में ले गए। वहां रात भर दोनों को बंधक बनाकर रखा। कालू को जूते की माला पहनाई व मूत्र पिलाया। सिर को गर्म चिमटे से भी दाग दिया। धारधार हथियार से नाक पर गहरी चोट पहुंचाई। लड़की के परिजनों ने यह सब घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया।
जबरन स्टांप पर लिखवाया कि केस दर्ज नहीं कराउंगा
पीड़ित कालू मोग्या के अनुसार लड़की के परिजन मंगलवार को दोनों भाई-बहनों को जबरन मालपुरा कोर्ट ले गए। जहां केस नहीं करने की धमकी दी और 500 रुपए के स्टांप पर लिखवाया कि अगर केस किया तो 5.51 लाख रुपए देगा। डर के मारे उसने स्टांप हस्ताक्षर कर दिए। पहली पत्नी 2 साल पहले नाते चली गई कालू मोग्या की पहली पत्नी 2 साल पहले नाते चली गई थी। उसके 1 लड़का व 1 लड़की है, जो कालू के साथ रहते हैं।
अभी पढ़ें – बिहार में एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर की सुसाइड, जांच में पता चली यह वजह
8 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
थानाधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि पीड़ित कालू ने लड़की के पिता नवरत्न, मां गीता, भाई सावित्री, भाई शंकर निवासी (झिरोता) लड़की का जीजा भोपलाव निवासी पारस, हेमराज, संतरा, गोवर्धन मोग्या के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पारस, शंकर व हेमराज को पकड़ लिया है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें