---विज्ञापन---

पहाड़-सी पीर: भीलवाड़ा में रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार, बेटी की जलती चिता पर कूदा पिता

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में रेप पीड़िता के पिता के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया, जब उसने अपने कलेजे के टुकड़े की जलती हुई चिता देखी। पहाड़ सी पीर जब असहनीय हो गई तो वह बेटी के साथ इस दुनिया को छोड़ने के लिए वो भी जलती हुई चिता पर कूद गया। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 16, 2023 15:22
Share :
Bhilwara rape case, Bhilwara rape and murder case, father jumped on daughters funeral pyre, Rajasthan rape case
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में रेप पीड़िता के पिता के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया, जब उसने अपने कलेजे के टुकड़े की जलती हुई चिता देखी। पहाड़ सी पीर जब असहनीय हो गई तो वह बेटी के साथ इस दुनिया को छोड़ने के लिए वो भी जलती हुई चिता पर कूद गया। घटना को देख मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे चिता से उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि अब पीड़ित पिता की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

क्या है भीलवाड़ा कांड?

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार (3 अगस्त) को किशोरी को गैंगरेप के बाद भट्टी में झोंक दिया गया था। स्थानीय पुलिस के अनुसार, आरोपियों की किशोरी पर दो महीने से गंदी नजर थी। मामला खुलने के बाद पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

---विज्ञापन---

बताया गया है कि जिले के कोटड़ी थाना स्थित नरसिंगपुरा गांव में किशोरी अपने खेत में बकरियां चराने गई थी। दो मुख्य आरोपी पहले से ही खेत में बनी भट्टियों के पीछे छिपे थे। मौका पाकर पहले दोनों ही आरोपियों ने नाबालिग से गैंगरेप किया और उसके बाद उसे अचेत अवस्था में ही कोयले की जलती भट्टी में झोंक दिया। भट्टी में जब वह पूरी तरह नहीं जली तो आरोपियों ने उसके शरीर को धारदार हथियार से काटा और बोरे में भरकर खेत के पास बने तालाब में फेंक दिया।

यह भी पढ़ेंः कोचिंग की छात्रा को ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए फंसाया, रेप कर वीडियो बनाया, करने लगा ब्लैकमेल

---विज्ञापन---

गांव में फैली सूचना पर कर दी हत्या

जांच में यह सामने आया है कि खेत पीड़िता के पिता का ही है। जो 4 महीने पहले आरोपियों के पिता को किराए पर दिया गया था। आरोपियों का परिवार शाहपुरा का रहने वाला है। खेत लेने के बाद वे पास ही झोपड़ी बनाकर वे रहने लगे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दोपहर 2 बजे तक नाबालिग के साथ गैंगरेप करते रहे। इसके बाद जब किशोरी के लापता होने की सूचना पूरे गांव में फैल गई तो पकड़े जाने के डर से उसे मारने की योजना बनाई। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने अपनी पत्नियों को घटना के बारे में जानकारी दी थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नाबालिग को भट्टी में झोंकने के लिए भट्टी का गेट उनकी पत्नी ने ही खोला था।

पुलिस ने कहा, सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे

उधर, मामले में लापरवाही को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने कोटड़ी थाने के एएसआई को निलंबित कर दिया है। जिले के एसपी ने कहा है कि ये मामला जघन्य है। उन्होंने मीडिया को बताया कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस पैरवी करेगी।

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 07, 2023 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें