Rajendra Gudha Viral Video: सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के माता सीता पर दिए बयान पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सीता माता में करोड़ों देशवासियों की आस्था है। उन्होंने सीएम गहलोत से मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि धर्म विरोधी कांग्रेस द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना उनकी आदत बन चुका है।
यह कहा था गुढ़ा ने
बता दें कि मंगलवार को झुंझुनूं में एक्सरे-मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी तुलना माता सीता से करते हुए कहा कि माता सीता की सुंदरता की कोई कल्पना नहीं की जा सकती। उनके आकर्षण इतना था कि श्रीराम-रावण जैसे अद्भुत पुरूष भी पागल हो गए थे। ऐसे ही नहीं आजकल गहलोत और पायलट मेरे पीछे भाग रहे हैं। मुझ में कोई तो क्वालिटी होगी।
जोशी बोले- सीएम तुरंत कार्रवाई करें
सीपी जोशी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम को काल्पनिक बताया था। कांग्रेस भले ही राम के अस्तित्व को स्वीकार ना करें। उन्हें यह हक नहीं है कि उनके मंत्री हिंदूओं की परम आस्था पर बेहूदा बयान दें और उन्हें नीचा दिखाएं। मंत्री का मां सीता पर दिया गया बयान शर्मनाक है। सीएम को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। जोशी ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के पूर्व में दिए गए बयान को याद करते हुए कहा कि इनके एक मंत्री ने बलात्कार के मामले में कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है।
जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है !
---विज्ञापन---धर्म विरोधी कांग्रेस द्वारा हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करना उसकी आदत बन चुका है। राजस्थान कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा भारत की आस्था के केंद्र माता सीता और भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना हिन्दुओं… pic.twitter.com/woYXJrzkXd
— Rajendra Rathore (Modi Ka Parivar) (@Rajendra4BJP) July 11, 2023
राजेंद्र ने ट्वीट कर दी कड़ी प्रतिक्रिया
मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि जब नाश् मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का भारत की आस्था के केंद्र माता सीता और भगवान राम पर टिप्पणी हिन्दूओं की धार्मिक भावना और आस्था पर आघात है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।