---विज्ञापन---

राजस्थान

मंत्री गुढ़ा के बयान पर सीपी जोशी ने की कार्रवाई की मांग, बोले- ‘हिंदुओं की आस्था पर बेहूदा बयान देना कांग्रेस की पुरानी आदत’

Rajendra Gudha Viral Video: सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के माता सीता पर दिए बयान पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सीता माता में करोड़ों देशवासियों की आस्था है। उन्होंने सीएम गहलोत से मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 12, 2023 09:29
CP Joshi Slams Rajendra Gudha Viral Video

Rajendra Gudha Viral Video: सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के माता सीता पर दिए बयान पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सीता माता में करोड़ों देशवासियों की आस्था है। उन्होंने सीएम गहलोत से मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि धर्म विरोधी कांग्रेस द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना उनकी आदत बन चुका है।

यह कहा था गुढ़ा ने

बता दें कि मंगलवार को झुंझुनूं में एक्सरे-मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी तुलना माता सीता से करते हुए कहा कि माता सीता की सुंदरता की कोई कल्पना नहीं की जा सकती। उनके आकर्षण इतना था कि श्रीराम-रावण जैसे अद्भुत पुरूष भी पागल हो गए थे। ऐसे ही नहीं आजकल गहलोत और पायलट मेरे पीछे भाग रहे हैं। मुझ में कोई तो क्वालिटी होगी।

---विज्ञापन---

जोशी बोले- सीएम तुरंत कार्रवाई करें

सीपी जोशी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम को काल्पनिक बताया था। कांग्रेस भले ही राम के अस्तित्व को स्वीकार ना करें। उन्हें यह हक नहीं है कि उनके मंत्री हिंदूओं की परम आस्था पर बेहूदा बयान दें और उन्हें नीचा दिखाएं। मंत्री का मां सीता पर दिया गया बयान शर्मनाक है। सीएम को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। जोशी ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के पूर्व में दिए गए बयान को याद करते हुए कहा कि इनके एक मंत्री ने बलात्कार के मामले में कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है।

राजेंद्र ने ट्वीट कर दी कड़ी प्रतिक्रिया

मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि जब नाश् मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का भारत की आस्था के केंद्र माता सीता और भगवान राम पर टिप्पणी हिन्दूओं की धार्मिक भावना और आस्था पर आघात है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।

First published on: Jul 12, 2023 09:29 AM

संबंधित खबरें