Rajasthan Weather Update: प्रदेश में गर्मी का अपना कहर ढहाने लगी है। कुछ जिलों में गर्मी के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर (पश्चिम) बीकानेर (पूर्व) जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदा बांदी अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। वहीं राजधानी जयपुर, अजमेर, बीकानेर, अलवर, चुरू, दौसा, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
---विज्ञापन---— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 11, 2023
ऐसा रहेगा तापमान
इन सबके बीच जयपुर में तापमान 30 से 37 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 23 से 27 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 26 से 32 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 37 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं जोधपुर में 25 से 37 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 22 से 37 डिग्री, श्रीगंगानगर में 23 से 38 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 23 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।