Rajasthan Weather Update: प्रदेश में शनिवार को एक्टिव हुए नये वेदर सिस्टम के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई। शनिवार को प्रदेश के अजमेर, जयपुर, बूंदी, कोटा, जोधपुर, पाली, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश हुई।
इन जिलों में हुई बारिश
बीकानेर संभाग और आसपास के इलाकाें में शनिवार को मौसम शुष्क रहा जिसके कारण पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हुई।
इस बार पड़ेगी रिकाॅर्ड तोड़ गर्मी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में रविवार से मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके साथ कई प्रदेश के कई हिस्सों में पारा बढ़ने लगेगा, जिससे तेज गर्मी पड़ने लगेगी। जयपुर, अलवर, चूरू, सीकर, जैसलमेर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर समेत कई जिलों में तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, लेकिन इसके बाद अगले हफ्ते से पारा बढ़ने लगेगा। इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के आसार हैं।
प्रदेश के एक हिस्से में जहां बारिश का दौर जारी रहा तो वहीं दूसरी तरफ चूरू, भरतपुर, गंगानगर, झुंझुनूं, जालोर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, सीकर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जालोर में पारा 38.3 डिग्री दर्ज किया गया तो फलोदी में 37, बाड़मेर में 37.5 और जोधपुर में 36.3 डिग्री रहा।