---विज्ञापन---

जयपुर-बाड़मेर में बारिश के बाद सर्दी ने दिखाए तेवर, आज दर्जनभर जिलों में भारी बारिश की संभावना

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के पश्चिमी भाग में रविवार को अच्छी बारिश हुई। इसके बाद अचानक ठंड बढ़ गई। वहीं बाड़मेर में तो सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकाॅर्ड किया गया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 27, 2023 13:00
Share :
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update (Pic Credit- Google)

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में एक इंच से ज्यादा बारिश हुई है। आज सुबह उदयपुर, जयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई। रविवार को बाड़मेर में भी अच्छी बारिश हुई। इसके बाद बाड़मेर में दिन का तापमान 20 डिग्री तक गिर गया।

इसके अलावा आज राजधानी जयपुर के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। रविवार को बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कल अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बादल छाए रहने के कारण सर्दी थोड़ी कम रही। उधर बाड़मेर में रविवार को हुई बारिश के बाद अचानक ठंड बढ़ गई। कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के बाद दिन का तापमान 3 डिग्री ऊपर चला गया। यहां रविवार का तापमान 14.07 डिग्री सेल्सियस था।

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

बाड़मेर में गिरे ओले

जयपुर, बाड़मेर के अलावा वागड़ में भी अच्छी बारिश हुई। बांसवाड़ा शहर में कल जमकर बारिश हुई। शहर के अलावा केसरपुरा में 30 मिमी, जगपुरा-घाटोल में 29.29 मिमी और कुशलगढ़ में 38 मिमी. बारिश हुई। बासंवाड़ा के अलावा झालावाड़, चित्तौड़गढ के कपासन में 25 मिमी पानी बरसा। इसके अलावा जोधपुर, डूंगरपुर, फलोदी जिलों में भी अच्छी बारिश हुई।

---विज्ञापन---

 

बारिश के कारण कई जिलों के तापमान गिरावट देखने को मिल रही है। सभी शहरों में कल दिन का तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा। वहीं बाड़मेर सबसे ठंडा रहा। वहीं उदयपुर में दिन का तापमान 7 डिग्री नीचे, अजमेर में सामान्य से 6 डिग्री नीचे, बीकानेर में सामान्य से 5 डिग्री नीचे रहा।

आज इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बारां, कोटा, दौसा, झालावाड़, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 27, 2023 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें