Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप खिलती है तो कभी ठंडी हवा चलने लगती है। कहीं बादल छाए हुए हैं तो कहीं तेज धूप पड़ रही हैं। गुरुवार को जोधपुर के फलौदी में सबसे ज्यादा 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच जयपुर में तापमान में कमी देखने को मिली। जयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
होली से पहले पड़ेगी तेज गर्मी
मौसम विज्ञानियों की मानें तो राजस्थान में अगले सप्ताह से तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। हालांकि प्रदेशवासियों को अभी भी बसंत का इंतजार है। लेकिन सुबह और शाम तेज ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। होली से पहले गर्मी के और ज्यादा तेज होने की संभावना है।
पश्चिम से चलेगी गर्म हवाएं
बता दें कि आने वाले दिनों में राजस्थन के जैसलमेर और बीकानेर के में गर्म हवाएं चलने लगेगी, जिससे वहां की मिट्टी और अधिक गर्म होने लगेगी। इसके चलते इस बार राज्य में तेज गर्मी पड़ने के आसार बने हुए हैं।
मौसम बना रहेगा शुष्क
आने वाले दिनों में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की संभावना बनी हुई है। इसके एक्टिव होने से तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है। हालांकि मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा।