Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मार्च के बाद से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। इसके अलावा कई जिलों में बारिश भी हुई। मौसम विभाग की मानें तो मई के शुरूआती दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अगले 24 घंटे में जयपुर, सीकर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम शुष्क तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश, 27-28 अप्रैल आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल सम्भावना है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के करीब 17 जिलों पर पड़ेगा। इसके चलते जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा, अलवर, टोंक, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, करौली, झुंझुनू, बारां, बूंदी, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ और सवाईमाधौपुर जैसे जिलों में गरज-चमक और धूल आंधी के साथ बारिश हो करती है।
पिलानी में 8.6 मिमी. बारिश की गई रिकाॅर्ड
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार को कुछ जिलों में जमकर बारिश हुई। पिलानी में 8.6मिमी, जयपुर में 2मिमी. बारिश हुई। जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर, चूरू, झुंझुनूं समेत कई जिलों में आंधी के बाद मौसम सुहावना हो गया। इसके कारण लोगों को गर्मी राहत मिली। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।