---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan Weather Update: पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं ने बढ़ाया तापमान, बाड़मेर ने चौंकाया

Rajasthan Weather Update: देश के कई हिस्सों में फरवरी माह में ही मई-जुन जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं के कारण मौसम इतना शुष्क हो गया है। राजस्थान में भी दिन में गर्मी तेज होने लगी है। प्रदेशवासियों को सूरज ने खूब तपाया। बाड़मेर […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary
Updated: Feb 17, 2023 11:47
Weather Update
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Rajasthan Weather Update: देश के कई हिस्सों में फरवरी माह में ही मई-जुन जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं के कारण मौसम इतना शुष्क हो गया है। राजस्थान में भी दिन में गर्मी तेज होने लगी है। प्रदेशवासियों को सूरज ने खूब तपाया। बाड़मेर में दिन का तापमान पहली बार फरवरी में 38 डिग्री को पार कर गया।

मौसम रहेगा शुष्क

प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में 10 से 15 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सूर्यदेव के तेवर तीखे होने के साथ तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अगले पांच दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में इजाफा होगा।

---विज्ञापन---

चूरू, अलवर, माउंट आबू, भीलवाडा के अलावा रात का पारा सभी जगहों पर दस डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। माउंटआबू का पारा 4, अलवर का 9.8, चूरू का 8.5, भीलवाड़ा का 9.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। बीते दिन का सबसे अधिक पारा बाड़मेर का 36.2, जैसलमेर का 35.6, जोधपुर का 34.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

इन जिलों में मौसम का रहा ये हाल

पिलानी में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री, सीकर का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, कोटा का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री, बूंदी का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, टोंक का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया। डूंगरपुर का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री, बाड़मेर का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री, जैसलमेर न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री, जोधपुर का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया।

---विज्ञापन---

इसी के साथ बीकानेर जिले का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया। बीती रात चूरू में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। गंगानगर जिले का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में आगामी दिनों में और अधिक तापमान बढ़ने की आशंका है।

First published on: Feb 17, 2023 11:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.