Rajasthan Weather Update: प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मंगलवार को हुई बारिश से मौसम बदल गया है। आज भी जालोर, सिरोही, बाड़मेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में अगले तीन दिनों के लिए भी कई शहरों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, मौसम विशेषज्ञों ने इस सिस्टम का असर 19 मार्च तक राजस्थान में रहने की संभावना जताई है। मंगलवार देर शाम को पूर्वी राजस्थान में अलवर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने तीन दिन के लिए जारी किया अलर्ट
प्रेस विज्ञप्ति 14 मार्च: राज्य में 16 मार्च से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी । pic.twitter.com/UAD7DEGglJ
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 14, 2023
---विज्ञापन---
16 मार्च को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, राजसमंद, अजमेर, टोंक, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में गरज चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते है।
17 मार्च को गंगानगर हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी में बारिश हो सकती है।
18 मार्च को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, पाली, अजमेर, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली में बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर ओले गिर सकते है।
19 मार्च तक सिस्टम का असर रहने की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर 19 मार्च तक राजस्थान में रहने की संभावना है। 16 से 18 मार्च तक इस सिस्टम से राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कई स्थानों पर ओले गिर सकते है। वहीं राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में तेज स्पीड से हवाएं भी चल सकती है। मंगलवार को प्रदेश के अलवर और भरतपुर के जिलों में तेज बारिश हुई और रात को राजधानी जयपुर में भी बरसात हुई।