---विज्ञापन---

Rajasthan Weather: जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश, 26 से थम जाएगा मानसून

Rajasthan Weather: जयपुर के कुछ इलाकों में रविवार सुबह हुई अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, बाकी जगह भी बादल छाए रहे। जयपुर में पिछले तीन दिनों से मौसम काफी उमस भरा रहा। वहीं, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई थी। कमजोर पड़ रहा […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 24, 2023 12:28
Share :
Rajasthan Weather News, Jaipur Weather News, Rajasthan Weather Department, Rajasthan News, Jaipur News

Rajasthan Weather: जयपुर के कुछ इलाकों में रविवार सुबह हुई अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, बाकी जगह भी बादल छाए रहे। जयपुर में पिछले तीन दिनों से मौसम काफी उमस भरा रहा। वहीं, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई थी।

कमजोर पड़ रहा मानसून

मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून का ये प्रभाव 25 सितंबर तक रहेगा। 26 सितंबर से मानसून की बारिश का दौर थमने लगेगा और उम्मीद है कि मानसून की विदाई पश्चिमी राजस्थान के जिलों से शुरू होने लग जाए। मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा जारी रिपोर्ट को देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई है।

---विज्ञापन---

तापमान में हो रही वृद्धि

इसके अलावा सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां में भी देर रात तक बादल छाए रहे तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई । इधर, पश्चिमी राजस्थान के फलौदी, जैसलमेर एरिया में बारिश का दौर थमने के साथ ही गर्मी तेज हो गई है। फलौदी में कल दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बोलेरो-कैंपर की भिडंत; दो की मौत, 9 घायल, दर्शन करने जा रहा था परिवार

---विज्ञापन---

अब तक के आंकड़े

राजस्थान में मानसून की अब तक के आंकड़ों को देखें तो यहां सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। प्रदेश में एक जून से 23 सितंबर तक औसत बारिश 428.3MM होती है, जबकि इस सत्र में अब तक 489.5MM बरसात हो चुकी है।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 24, 2023 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें