Rajasthan Lal Diary: राजस्थान की सियासी फिजाओं में इन दिनों लाल डायरी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक रोज पहले राजेंद्र गुढ़ा ने जयपुर में प्रेस वार्ता कर इस लाल डायरी के तीन पन्ने रिलीज किए थे। उसके बाद से कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध ली है। वहीं बीजेपी अब पूरी तरह आक्रमक मोड में आ चुकी है।
चुनावी मुद्दा बनी लाल डायरी
लाल डायरी बीजेपी के लिए बड़ा हथियार बन चुकी है। पिछले दिनों पीएम ने सीकर रैली के दौरान कहा कि लाल डायरी के पन्ने अगर खुल गए तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। पीएम के बयान और बीजेपी नेताओं के ताबड़तोड़ बयानों से ऐसा लग रहा है कि आने वाले चुनाव में लाल डायरी बड़ा बन जाएगी। उसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि लाल डायरी के पन्ने अब बाहर आ गए हैं। उसमें जो कुछ लिखा है इससे कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए।
राजस्थान सरकार के कारनामों में अब लाल डायरी का एक नया काला अध्याय जुड़ गया है।
जो लाल डायरी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई थी, अब उसके काले पन्ने भी एक एक करके सामने आने लगे हैं।
---विज्ञापन---इस डायरी से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के 'लाल' के काले कारनामें भी सामने आ रहे… pic.twitter.com/MwwsGwOXGH
— BJP (@BJP4India) August 3, 2023
लाल डायरी की लाली चारों ओर नजर आएगी
बीजेपी के इस राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के कारनामों में अब लाल डायरी का एक नया काला अध्याय जुड़ गया है। जो लाल डायरी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई थी, अब उसके काले पन्ने भी एक एक करके सामने आने लगे हैं। इस डायरी से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के ‘लाल’ के काले कारनामे भी सामने आ रहे हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लाल डायरी की लाली चारों ओर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री ने विधानसभा में लाल डायरी का मुद्दा उठाया था इसके बाद जो हाथापाई हुई उनके हाथ से लाल डायरी छीन ली गई यह किसी प्रकार से ठीक नहीं था। उन्होंने कहा राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे वीपी सिंह ने बोफोर्स तोप मामले को उठाया था। इसके बाद कांग्रेस का क्या हश्र हुआ सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा ही हश्र कांग्रेस का राजस्थान में होने वाला है।
महिला अत्याचार में प्रदेश पूरे देश में नंबर 1
सांसद यहीं नहीं रूके उन्हाेंने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि अलवर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। राजस्थान में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि यहां के विधायक ही अपने आप को असुरक्षित बता रहे हैं। कई विधायकों को गैंगस्टर द्वारा धमकियां दी जा रही है। सांसद ने कहा कि पिछले दिनों की अपराध की घटनाओं में एक जैसा पैटर्न देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था देखकर ऐसा लगता है कि अपराधियों के मन कानून का भय समाप्त हो गया है।
ये भी देखेंः