Rajasthan News: कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लगातार अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसके बाद राजस्थान के जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल की महिला डॉक्टर ने अपने सीनियर रजिडेंट के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। 18 अगस्त की रात को यह मामला सामने आया था। जब महिला डॉक्टर ने डॉक्टर्स के ग्रुप में मैसेज डाला था। इसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया था। आखिरकार अब रेजिडेंट डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
डॉक्टरों की कमेटी ने की थी जांच
राजस्थान कॉलेज प्रशासन की ओर से मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। कमेटी की सिफारिशों और जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (JARD) के प्रतिनिधियों ने आरोपी को निलंबित करने की मांग की थी। अब एक्शन लिया गया है। SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी की ओर से मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि कमेटी की ओर से जांच की गई थी। कमेटी ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को गलत पाया। जिसके बाद रिपोर्ट सौंपी गई थी। अब प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी है।
महिला डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इस बाबत एक पोस्ट अपलोड की थी। कॉलेज प्रबंधन ने इस पोस्ट को गंभीरता से लिया। जिसके बाद मामले की शिकायत अस्पताल के थाने में की गई थी। पूरे मामले की जांच के लिए 4 डॉक्टरों की टीम गठित की गई थी। जिसने रिपोर्ट सौंप दी थी। बता दें कि इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से एसएमएस थाने के सीआई को भेजा गया था।
पुलिस ने फोन कर ली थी महिला से जानकारी
जिसके बाद सीआई ने महिला डॉक्टर को फोन कर वारदात के बारे में जानकारी ली। लेकिन महिला डॉक्टर ने पुलिस कार्रवाई से इन्कार कर दिया था। महिला डॉक्टर ने कहा कि जो भी कार्रवाई करनी है, वह मेडिकल कॉलेज आरोपी के खिलाफ करे। वह नहीं चाहती कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई हो। उसने अपनी परेशानी कॉलेज को बता दी है। अब आगे कॉलेज को डिसाइड करना है कि क्या किया जाए?
यह भी पढ़ें:लाशों के बीच अय्याशी, मुर्दाघर में युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला सफाई कर्मचारी, किसने बनाया वीडियो?
यह भी पढ़ें:इस देश में तेज दिमाग वाले कौवे करते हैं सड़कों की सफाई; सिगरेट के टुकड़े उठाने पर मिलता है ये इनाम