Rajasthan Crime News: राजस्थान भीलवाड़ा पुलिस ने 3 करोड़ रुपए की चोरी का किया पर्दाफाश । राजस्थान के विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले कपड़ा व्यापारी और उनके भाईयों के घर पर दिया चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी करने वाले 3 युवक भोपाल गैंग से जुड़े है। अब तक यह गैंग गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी, यूपी और राजस्थान के कई जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने गिरोह के भोपाल के निवासी अनूप सिंह ,राकेश कुशवाहा और कोल्हान निवासी अमित सिंह समेत अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
3 करोड़ की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले कपड़ा व्यापारी दामोदर लड्ढा अपने पूरे परिवार समेत अपने जमाई की पार्टी में शामिल होने उनके फार्म हाउस गये थे। उस दौरान चोरों ने खाली मकान में सेंध लगा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत में दामोदर लड्ढा ने पुलिस को बताया कि जब वे पार्टी से घर लौटे तो घर का पूरा सामान फैला हुआ था, घर को इस तरह से देख परिजनों को चोरी की आंशका हुई, उनके घर से चोर करीब 3 किलोग्राम सोने, 6 किलोग्राम चांदी, डायमंड के जेवरात व 40 लाख की नगदी चोरी कर ले गए थे। इनकी कीमत 3 करोड़ थी। दामोदर लड्ढा ने भीलवाड़ा में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
चोरों ने दिया पुलिस को चैलेंज
भीलवाड़ा शहर में तीन घंटे में हुई इतनी बड़ी चोरी पुलिस के लिए भी एक चैलेंज बन गया था। घटना के बाद पुलिस ने आस-पास लगे करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे।जिसके बाद इस अंतरराज्यीय गिरोह का पता चला। इसके बाद पुलिस के अधिकारी, जवानों ने गिरोह तक पहुंचने की रणनीती बनाई। जिसके तहत पुलिस के अधिकारी और जवानों ने गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी व एमपी में कैंप लगाकर दिन-रात उनकी तलाश की और पकड़ लिया।