Kirodi Lal Meena Latest Statement: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हिंडौन स्थित एक काॅलेज में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आदमी की चाहत बहुत होती है। विधायक बन गया, तो मंत्री बन जाऊं। ये चाहत आदमी को परेशान करती है। मेरी चाहत अगर बढ़ गई तो मेरी शांति भंग हो जाएगी। मैं अशांत हो जाऊंगा।
किरोड़ी लाल ने कहा कि आज समाज में नैतिक गिरावट आ रही है। रोज अखबार में और मीडिया में आ रहा है। अनैतिक आचरण अब अपनी पराकाष्ठा पर है। मैं कभी कहने से पीछे नहीं हटता। मैंने 10 दिन पहले कुछ कह दिया था तो मुझे नोटिस मिल गया। किराड़ी लाल ने आगे कहा कि हम तो बिना माइक के बोल ही नहीं सकते हैं। अगर माइक नहीं हो तो नेता नाराज होकर चला जाता है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Political Crisis: CM फडणवीस ने शिंदे गुट के 20 विधायकों की सुरक्षा हटाई
जैन मुनि की तारीफ की
मंत्री ने कहा कि अब जमाना रोबोट, एआई इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया का है। कार्यक्रम में मुनि मणि रत्नम सागर महाराज बिना माइक के बोल रहे थे। पूछने पर सामने आया कि महाराज जी बिना माइक से नहीं बोलते हैं। न एसी में सोते हैं और पंखे का इस्तेमाल करते हैं। मैं ऐसे संत को प्रणाम करता हूं।
मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही
बता दें कि इन दिनों मंत्री किरोड़ीलाल सुर्खियों में हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपनी ही सरकार पर खुद का फोन टैप करने का आरोप लगाया था। इसके बाद बीजेपी ने उनको नोटिस देकर 3 दिन में जवाब देने को कहा था। उन्होंने पार्टी के नोटिस का जवाब ई-मेल से दिया। इसमें मंत्री ने लिखा कि मुझे इनपुट मिला था कि मेरा फोन टैप हो रहा है। मैंने मीडिया से यह बात नहीं कही थी बल्कि सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखी थी। जिसे किसी ने वायरल कर दिया। मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं।
ये भी पढ़ेंः रामचेत मोची ने गांधी फैमिली को भेंट की हाथ से बनी चप्पलें, राहुल गांधी ने वीडियो किया जारी