Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में रोज कुछ न कुछ ऐसे घटनाक्रम होते है, जिससे वहां की सियासत गरमा जाती है। राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने का दावा करने वाले भी भौचक्के रह जाते है। शुक्रवार को जयदाय मंत्री और विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया। तो वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इस्तीफे के पीछे की वजह एक व्यक्ति एक पद और 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई का परिणाम बताया है।
आलाकमान के आदेश पर हुई कार्रवाई
सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मामला मेरी नियुक्ति से पहले का है। इस मामले में आलाकमान से जो निर्देश मिला, उसी के तहत यह कार्रवाई हुई है। इस्तीफा देने के बाद जोशी ने कहा कि पायलट गुट के नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
पायलट की कोई नाराजगी नहीं
रंधावा ने कहा कि वे प्रदेश के नेताओं का मनमुटाव दूर करेंगे। पायलट की कोई नाराजगी नहीं है। बता दें कि दो दिन पहले पायलट ने एक एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा था कि 25 सितंबर को हुई घटना पर तीन लोगों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस मिला था। लेकिन उन पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
पायलट गुट को साधने की कोशिश
सूत्रों की मानें तो 25 सितंबर की घटना पर अब बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया है। हालांकि 25 सितंबर को हुई घटना के संबंध में अभी तक मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं इस फैसले के बाद यह माना जा रहा है कि कार्रवाई कर आलाकमान पायलट गुट को साधने की कोशिश कर रहा है।