जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः राजस्व मंत्री रामलाल जाट शनिवार को पायलट खेमे पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस में अनुशासन की कमी का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और संघ की तारीफ की। मंत्री ने बीजेपी की जीत के पीछे अनुशासन को कारण बताया है। रामलाल जाट ने पायलट कैंप पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने जिसे मुख्यमंत्री बनाया है, उसे डिस्टर्ब करने की जगह उसे सपोर्ट करें।
बीजेपी अनुशाासन के कारण जीत रही
राजस्व मंत्री ने कहा कि सेनाओं में अनुशासन है, इस वजह से हम युद्ध जीत रहे हैं। सरकारों की वजह से नहीं जीतते। आज संघ और बीजेपी में अनुशासन है। वे चाहे जिसका टिकट काट रहे है, जीत रहे हैं। एक जमाने में कांग्रेस अनुशासन में थी तो हम चाहे जैसे टिकट काट रहे थे, जीत रहे थे। कांग्रेस में अनुशासन की कमी है।
आज हमारी पार्टी में खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही। अनुशासन में नहीं रहेंगे तो कैसे जीतेंगे। पार्टी को अनुशासन पर ध्यान देना चाहिए। जो अनुशासन तोड़ता हैए खिलाफ बोलता है। उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
हाईकमान का हर फैसला मानेंगे
रामलाल यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि नेता चाहे अनुशासन में रहे या नहीं। कार्यकर्ताओं से अपील है वे अनुशासन में रहें। एक बार सभी मिलकर सरकार रिपीट करें। हाईकमान जो फैसला करेगा, उसको सब मानेंगे। हाईकमान ने अगर अशोक गहलोत, सचिन पायलट से लेकर गोविंद सिंह डोटासरा, प्रताप सिंह खाचरियावास, मंजू मेघवाल या किसी गुदड़ी के लाल को सीएम बनाया तो हम मानेंगे।