---विज्ञापन---

Rajasthan News: राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने लाभार्थियों को बांटे गांरटी कार्ड, कहा- ‘आमजन को महंगाई की मार से मिलेगी राहत’

Rajasthan News: राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को भीलवाड़ा के संतोकपुरा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया। उसके बाद मंत्री ने लोगों बातचीत करते हुए योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिविर में लाभार्थियों को पट्टे और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए। किसानों के लिए अलग से […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 4, 2023 13:43
Share :
Rajasthan News, Revenue Minister Ramlal Jat Inspected Rahat Camp

Rajasthan News: राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को भीलवाड़ा के संतोकपुरा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया। उसके बाद मंत्री ने लोगों बातचीत करते हुए योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिविर में लाभार्थियों को पट्टे और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए।

किसानों के लिए अलग से बजट किया पेश

राजस्व मंत्री जाट ने इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को महंगाई की मार से अब राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अलग बजट पेश करना पूरे देश में अनूठी मिसाल है। किसानों के हित में निरंतर अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। जिनमें 2000 यूनिट तक निशुल्क बिजली उपलब्ध करानाए खेतों के लिए तारबंदी, सिंचाई, डिग्गी तथा विभिन्न कृषि उपकरणों पर अनुदान बढ़ाया गया है।

---विज्ञापन---

अब नहीं महंगाई की मार

राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से आमजन को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को निशुल्क 2000 यूनिट, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक तथा 200 यूनिट तक सभी सरचार्ज निशुल्क बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है।

योजनाओं से आमजन को मिलेगा संबल

इसके साथ ही निरोगी राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निशुल्क इलाज, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन को संबल मिलेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 04, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें