---विज्ञापन---

Rajasthan News: पुलिस स्थापना दिवस समारोह में बोले सीएम अशोक गहलोत- ‘पुलिस नवाचारों से आमजन में विश्वास बढ़ा’

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर में कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल बुलंद है। इसी से ही राजस्थान देश में शांत व सुरक्षित प्रदेश माना जाता है। लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप पुलिस ने अपना दायित्व निष्पक्षता और संवेदनशीलता से बखूबी निभाया है। बेहतर जांच और सतर्कता से अपराधियों को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 17, 2023 14:40
Share :
Rajasthan News, CM ashok gehlot in Police foundation Day

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर में कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल बुलंद है। इसी से ही राजस्थान देश में शांत व सुरक्षित प्रदेश माना जाता है। लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप पुलिस ने अपना दायित्व निष्पक्षता और संवेदनशीलता से बखूबी निभाया है। बेहतर जांच और सतर्कता से अपराधियों को सजा और पीड़ितों को न्याय मिला है।

सीएम गहलोत राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस स्थापना दिवस पर परेड के निरीक्षण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही, कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आमजन के सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

और पढ़िए – पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, विधानसभा चुनाव में मिल सकता है टिकट

नवाचारों से आजमन में विश्वास बढ़ा है

सीएम ने आगे कहा कि पुलिस के मजबूत इरादों और नवाचारों से आमजन में विश्वास बढ़ा है। अपराध नियंत्रित होने के साथ जांच समय में भी कमी आई है। पुलिस के ध्येय वाक्य ‘आमजन में विश्वास,अपराधियों में भय’ जनता में साकार होता दिख रहा है। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस के सुदृढ़ीकरण, आधुनिकीकरण और दक्षता बढ़ाने की दिशा में अहम फैसले लिए गए हैं।

अपराधों में आई कमी

सीएम ने कहा कि पिछले एक माह में जिस तरह पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाए गए, उससे अपराधों में 10 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान पुलिस समर्पित भाव से देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल के रूप में पहचान कायम रखेगी।

कोरोना काल में पुलिस ने निभाई उल्लेखनीय भूमिका

गहलोत ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पुलिस का मानवीय रूप देखने को मिला। उन्होंने घर-घर खाना पहुंचाने के साथ सुरक्षित माहौल कायम रखकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चुनौतियों से हमारा सामना होगा।

और पढ़िए – Rajasthan News: जयपुर ब्लास्ट के पीड़ितों से मिली पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बोलीं- ‘सरकार की लापरवाही से रिहा हुए आरोपी’

संवेदनशील राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के विकास में इतिहास रचा है। अब 24 अप्रेल से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे। इनमें लोगों को जनाधार कार्ड के जरिए योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Apr 16, 2023 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें