---विज्ञापन---

Rajasthan News: ‘कामधेनु पशु बीमा योजना में गौवंश के साथ अब भैंस का भी होगा बीमा’- पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया

Rajasthan News: कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत अब दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस का भी बीमा किया जायेगा। यह बीमा निशुल्क किया जाएगा। वहीं पशुपालकों के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 3, 2023 08:41
Share :
Rajasthan News, Lalchand Kataria

Rajasthan News: कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत अब दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस का भी बीमा किया जायेगा। यह बीमा निशुल्क किया जाएगा।

वहीं पशुपालकों के कल्याण को सर्वाेपरि रखते हुए बीमा प्रीमियम की राशि का भार अब राज्य सरकार द्वारा वहन करने का बीड़ा उठाया गया है। जिससे अब पशुपालक बढ़ती महंगाई से राहत के साथ उन्नत पशुपालन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यह बीमा योजना सम्पूर्ण देश में अनूठी योजना है एवं पशु बीमा के क्षेत्र में यह योजना देश में सबसे बड़ी योजना साबित होगी।

अब पशुपालक निश्चिन्त होकर करेंगे पशुपालन

कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर राज्य में अन्य वर्गों के साथ पशुओं एवं पशुपालकों के हितों के लिए नित नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दिए जा रहे प्रति दुधारू पशु 40 हजार रूपए तक का बीमा निशुल्क होने से पशुपालकों पर किसी भी प्रकार का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा।

दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है प्रदेश

पशुपालकों को पशुपालन में बढ़ती महंगाई से राहत के साथ सहूलियत मिल पायेगी। वहीं बीमा के तहत दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस को शामिल करने से अब पशुपालक निश्चिंत होकर उन्नत पशुधन के साथ दुग्ध उत्पादन में वृद्धि पर ध्यान दे सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य दुग्ध उत्पादन में राजस्थान देश में सर्वोच्च स्थान पर है इस योजना के सम्पूर्ण प्रदेश में लागू होने से अब राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में विकास के नित नए द्वार खुल सकेंगे।

सीएम की पशुपालकों के कल्याण के प्रति सोच हुई साकार

कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पशुपालकों को उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में पशुओं एवं पशुपालकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाएं ऐतिहासिक है।

कैंपों में 14 लाख से ज्यादा पशुपालकों ने कराया पंजीयन

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महंगाई राहत कैंप के अवलोकन के दौरान दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस को मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में शामिल करने की घोषणा की गई थी।

वहीं महंगाई राहत कैंप में पशुपालक बड़ी संख्या में महंगाई से राहत के लिए प्रमुख 10 योजनाओं में पंजीयन के लिए पहुंच रहे है, वहीं अब तक 14 लाख 94 हजार 799 परिवारों का मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत पंजीयन हो चुका है।

First published on: May 03, 2023 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें