---विज्ञापन---

एक और ‘सोनम रघुवंशी’ कहेंगे या मेरठ की ‘मुस्कान’, प्रेमी संग बनाई पति के मर्डर की प्लानिंग

Rajasthan News: इंदौर के राजा रघुवंशी के बाद राजस्थान में एक और पति चढ़ा हुई पत्नी की आशिकी का शिकार। अलवर की अनीता ने प्रेमी संग रचाई पति की हत्या की साजिश। बेटे ने खोली सच्चाई।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Jun 19, 2025 15:04
Share :

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां सोनम रघुवंशी की ही तरह एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है और इसमें भी उसका साथ, उसके प्रेमी ने दिया है। कातिल पत्नी की सच्चाई उसके नौ साल के बेटे ने खोली। उसने बताया कि उसके पिता यानी मान सिंह जाटव की उसकी मां ने ही की है। वह बताता है कि रात को उसकी मम्मी उसे जल्दी सोने के लिए कहती है लेकिन वह सो नहीं पाता है। कुछ समय बाद वह देखता है कि घर के दरवाजे पर कोई आया है, यह शख्स कोई और नहीं बल्कि अनीता का प्रेमी यानी काशी प्रेमी और उसके साथी होते हैं।

रात को क्या हुआ?

इसके बाद बेटा कहता है कि रात को अचानक उसकी नींद टूटती है, तो उसे दूसरे कमरे से चारपाई की आवाज आती है, जब वह अंदर जाता है, तो देखता है कि काशी उसके पिता का मुंह दबा रहे थे। बेटा पिता की रक्षा के लिए आगे बढ़ा लेकिन काशी के धमकाने से सहम गया। वहीं, उसकी मां ये सबकुछ चुपचाप खड़ी देख रही थी। बेटा कहता है कि काशी के साथ 4 लोग आए थे, उसने देखा कि काशी उसके पिता के मुंह को तकिए की मदद से दबा रहा है और उनके हाथों-पैरों को तोड़ रहा था और गर्दन भी मोड़ रहा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बेटे के सामने ही पिता की ली गई जान, मां ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jun 19, 2025 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें