Jaipur Viral Video: खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे ने जयपुर के होटल में तोड़फोड़ की है। ये तोड़फोड़ मंत्री के भतीजे हर्षदीप ने होटल काउंटी इन में घुसकर की है। घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है।
इस पूरी घटना को लेकर होटल मालिक के पिता भवानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बुधवार शाम को वैशाली नगर थाना पुलिस ने हर्षदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। होटल मालिक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर रात मंत्री के भतीजे हर्षदीप की गेस्ट के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद होटल स्टाफ ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया। इसके बाद गेस्ट अपने रूम में चला गया।
मंत्री बोले- भतीजा होना कोई गुनाह नहीं
वहीं इस पूरे मामले में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार को कहा कि किसी भी मंत्री का भतीजा होना कोई गुनाह नहीं है। इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। मीडिया को पूरी जांच करनी चाहिए और फिर खबर चलानी चाहिए। एक शराबी आदमी एक महिला से मारपीट कर रहा था और उसके पति और मेरे भतीजे ने उसे बचाया था।
#WATCH | Jaipur: It is not a crime to be the nephew of any Minister. These type of incidents keep on happening. The media should do a thorough investigation and then run the news. A drunk man was assaulting a woman and her husband and my nephew saved her: Pratap Singh… pic.twitter.com/GGrppNVq2Z
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 20, 2023
नशे में गेस्ट के साथ की मारपीट
कुछ देर बाद हर्षदीप अपने दोस्तों के साथ होटल आया और गेस्ट की जानकारी मांगने लगा। इस पर होटल कर्मचारियों ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए जानकारी देने से इंकार कर दिया। इस पर मंत्री के भतीजे ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। होटल स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मंत्री के भतीजे ने पुलिस के सामने ही उस गेस्ट और होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान सभी लोग नशे में थे।
#WATCH | Rajasthan: A hotel in Jaipur was allegedly vandalised by the nephew of state minister Pratap Singh Khachariyawas yesterday.
(CCTV visuals confirmed by police) pic.twitter.com/GpttvHD9Y1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 19, 2023
पुलिस बोली-कार्रवाई करेंगे
वहीं होटल मालिक अभिमन्यु सिंह ने कहा कि मैंने होटल गेस्ट से मारपीट और तोड़फोड़ के वीडियो पुलिस को दिए हैं। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। अभिमन्यु ने इस मामले में होटल एसोसिएशन से भी मदद मांगी है। इस पूरे मामले को लेकर होटल कारोबारियों में भी गुस्सा है। वहीं इस पूरे मामले में वैशाली एसएचओ शिवनारायण का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।