---विज्ञापन---

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result: राजस्थान में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई BJP, बाड़मेर से केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता चुनाव हारे

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result Latest Update: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। भाजपा लगातार तीसरी बार प्रदेश में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई। वहीं कांग्रेस ने 10 साल बाद प्रदेश में जीत का सूखा खत्म किया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 4, 2024 18:58
Share :
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। राजस्थान की सभी 25 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। भाजपा ने 14 और कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है।  चुनाव आयोग ने जयपुर शहर से बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा, अजमेर से भागीरथ चौधरी, राजसमंद महिमा सिंह और जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह को विजयी घोषित कर दिया है। वहीं भरतपुर सीट से कांग्रेस की संजना जाटव ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 51 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया।

बाड़मेर सीट से मोदी सरकार में मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 2 लाख 27 हजार वोट मिले। जबकि कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल 1 लाख 28 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते। दौसा में कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा ने कन्हैयालाल मीणा को 2 लाख अधिक वोटों से पराजित किया। वहीं बांसवाड़ा में इंडिया प्रत्याशी राजकुमार रोत ने बीजेपी के महेंद्रजीत मालवीया को 1 लाख 50 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया।  चूरू सीट पर कांग्रेस के राहुल कस्वां ने भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया को हरा दिया। वहीं करौली-धौलपुर में कांग्रेस के भजनलाल जाटव ने भाजपा की इंदु देवी जाटव को हरा दिया।

प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में कुछ सीटें हाॅट सीटें बनी हुई है। उसमें सबसे पहली सीट बाड़मेर-जैसलमेर है। इस सीट पर रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। वहीं जोधपुर में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जालोर-सिरोही में सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। 2019 में उन्हें जोधपुर में हार मिली थी। बीकानेर से मोदी सरकार में कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल चुनाव मैदान में हैं। वहीं कोटा-बूंदी से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की साख भी दांव पर है।

कुल मिलाकर प्रदेश में बीजेपी इस बार क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी। पार्टी को 2-4 सीटों का नुकसान हो सकता है। 1 जून को एग्जिट पोल के अनुमानों में किसी भी एजेंसी ने बीजेपी को पूरी सीटें नहीं दी। ऐसे में बीजेपी को राजस्थान में नुकसान तय है। प्रदेश में बीजेपी को बाड़मेर-जैसलमेर, दौसा, नागौर, करौली-धौलपुर जैसी सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइये जानते हैं राजस्थान की 25 सीटों पर किस पार्टी के कौनसे प्रत्याशी पर जीत का सेहरा बंधता है।

क्र.सं. लोकसभा क्षेत्र का नाम कांग्रेस  भाजपा रिजल्ट
1 जयपुर शहर प्रताप सिंह खाचरियावास मंजू शर्मा मंजू शर्मा जीतीं
2 जयपुर ग्रामीण अनिल चोपड़ा राव राजेंद्र सिंह राव राजेंद्र सिंह जीते
3 नागौर हनुमान बेनीवाल ज्योति मिर्धा हनुमान बेनीवाल जीते
4 बाड़मेर-जैसलमेर उम्मेदाराम कैलाश चौधरी उम्मेदाराम जीते
5 बीकानेर गोविंदराम मेघवाल अर्जुनराम मेघवाल अर्जुनराम मेघवाल जीते
6 जोधपुर करण सिंह उचियारड़ा गजेंद्र सिंह शेखावत गजेंद्र सिंह शेखावत जीते
7 उदयपुर ताराचंद मीणा मन्नालाल रावत मन्नालाल रावत जीते
8 कोटा-बूंदी प्रहलाद गुंजल ओम बिरला ओम बिरला जीते
9 दौसा मुरारीलाल मीणा कन्हैयालाल मीणा मुरारी मीणा जीते
10 राजसमंद दामोदर गुर्जर महिमा सिंह महिमा सिंह जीतीं
11 अलवर ललित यादव भूपेंद्र यादव भूपेंद्र यादव जीते
12 सीकर अमराराम  सुमेधानंद सरस्वती अमराराम जीते
13 चित्तौड़गढ़ उदयलाल आंजना सीपी जोशी सीपी जोशी जीते
14 जालोर-सिरोही वैभव गहलोत लुंबाराम चौधरी लुंबाराम चौधरी जीते
15 चूरू राहुल कस्वां देवेंद्र झाझड़िया राहुल कस्वां जीते
16 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ कुलदीप इंदौरा प्रियंका बैलान कुलदीप इंदौरा जीते
17 बांसवाड़ा राजकुमार रोत महेंद्रजीत सिंह मालवीया राजकुमार रोत जीते
18 झुंझुनूं बृजेंद्र ओला शुभकरण चौधरी बृजेंद्र ओला जीते
19 झालावाड़-बारां उर्मिला जैन दुष्यंत सिंह दुष्यंत सिंह जीते
20 भरतपुर संजना जाटव रामस्वरुप कोली संजना जाटव जीतीं
21 पाली संगीता बेनीवाल पीपी चौधरी पीपी चौधरी जीते
22 धौलपुर-करौली भजनलाल जाटव इंदु देवी जाटव भजनलाल जाटव आगे
23 अजमेर रामचंद्र चौधरी भागीरथ चौधरी भागीरथ चौधरी जीते
24 भीलवाड़ा डाॅ. सीपी जोशी दामोदर अग्रवाल दामोदर अग्रवाल जीते
25 टोंक-सवाईमाधोपुर हरीश मीणा सुखबीर सिंह जौनपुरिया हरीश मीणा जीते

एग्जिट पोल के नतीजे

वहीं बात करें एग्जिट पोल के आंकड़ों की तो अधिकांश एजेंसियों ने भाजपा को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं कांग्रेस को 2-4 सीटें दे रहे हैं। देश के सबसे भरोसेमंद न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी प्रदेश में 22 सीटें मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को 2 और अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है।

एक्जिट पोल NDA INDI अन्य
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA 22 2 1
ABP C-VOTER 21-23 2-4 0
INDIA TODAY AXIS 16-19 5-7 1-2
POLSTRAT 19 5 1

पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती

बात करें 2019 के परिणामों की तो प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार भाजपा की राह आसान नहीं है। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था। हालांकि नागौर सीट पर बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के साथ गठबंधन किया था। वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 25 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं 4 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी।

First published on: Jun 04, 2024 05:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें