---विज्ञापन---

राजस्थान

पिता को 9 साल के बेटे ने दिलाया इंसाफ, राजस्थान में मां के 2 साथी गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र में चर्चित बीरू जाटव हत्याकांड में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक के 9 साल के बेटे की गवाही के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पहले ही मृतक की पत्नी अनीता, प्रेमी काशी और एक अन्य आरोपी बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया जा चुका है। पढ़ें केजी श्रीवत्सन की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 12, 2025 20:10
Rajasthan News, Rajasthan Police, Alwar News, Alwar Police, Rajasthan, Alwar, Biru Jatav murder case, राजस्थान खबर, राजस्थान पुलिस, अलवर खबर, अलवर पुलिस, बीरू जाटव हत्याकांड
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

राजस्थान में अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र में चर्चित बीरू जाटव हत्याकांड में मृतक के 9 साल के बेटे की गवाही के बाद मामले का खुलासा हुआ है। अब इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चेतन राजपूत (21) निवासी समूची, थाना खेरली पर 25 हजार रुपये और नवीन जाटव (27) निवासी रेटा, थाना कठूमर शामिल हैं। नवीन पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस मामले में मृतक की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

2 लाख रुपये की दी थी सुपारी

बीरू जाटव की हत्या उसकी पत्नी अनीता राज और उसके प्रेमी काशी प्रजापत ने मिलकर करवाई थी। दोनों ने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर चार शूटरों से बीरू की हत्या करवाई। हत्या के इस पूरे प्लान का खुलासा मृतक के 9 वर्षीय बेटे ने किया। घटना के समय वो मौके पर ही मौजूद था। बेटे ने पहले मीडिया और बाद में पुलिस के सामने दिए बयान ने इस पूरे हत्या के राज को खोलने में बड़ी भूमिका निभाई।

---विज्ञापन---

मां ने प्रेमी के साथ मिलकर ली पिता की जान

बेटे ने बताया कि उसकी मां ने घर आने वाले एक शख्स के साथ मिलकर पिता की हत्या करवाई है। हत्या की इस पूरी घटना को इस मासूम के सामने ही अंजाम दिया गया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पहले ही मृतक की पत्नी अनीता, प्रेमी काशी और एक अन्य आरोपी बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तारियां पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशन में की गईं। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका और वृताधिकारी कैलाश चंद के पर्यवेक्षण में, थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह की अगुवाई में की गई। आरोपी चेतन राजपूत के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। वहीं नवीन जाटव पर लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने, लापरवाही से वाहन चलाने और जानलेवा चोट पहुंचाने जैसे चार प्रकरण दर्ज हैं।पुलिस अब बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश दे रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 12, 2025 08:09 PM

संबंधित खबरें