Rajasthan: नासिर जुनैद हत्याकांड मामले में अब तक राजस्थान पुलिस के हाथ खाली ही है। गिरफ्तार रिंकु सैनी के अलावा पुलिस अभी तक केवल आरापियों को नामजद ही कर सकी है। बता दें कि इससे पहले इस मामले में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों को नामजद किया था। राजस्थान पुलिस इस मामले में हरियाणा पुलिस की भी मदद ले रही है। इस सबके बीच सीएम अशोक गहलोत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से बात की।
हरियाणा सीएम ने दिया मदद का आश्वासन
फोन पर हुई बातचीत की जानकारी सीएम ने स्वंय ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भरतपुर के गोपालगढ़ के दो युवकों की हत्या के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की। उन्होंने जांच एवं कार्रवाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ संपर्क में है और दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए हर संभव कार्रवाई कर रही है। पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
भरतपुर के गोपालगढ़ के दो युवकों की हत्या के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की। उन्होंने जांच एवं कार्रवाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2023
---विज्ञापन---
डीजीपी बोले- आरोपियों से मारपीट की खबरें निराधार
सीएम ने हरियाणा में आरोपियों के घर पर परिजनों से मारपीट की घटना पर भी अपना स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के डीजीपी ने यह स्पष्ट किया कि मारपीट की खबरें निराधार हैं।
उधर डीजीपी ने कहा कि भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से दो युवकों को अगवा कर हरियाणा के लोहारू थाना क्षेत्र में वाहन सहित जलाकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार रिन्कू सैनी के अतिरिक्त आठ और आरोपियों को नामजद किया गया है। इस मामले में पहले कुल पांच ही आरोपी नामजद थे।
यह है मामला
बता दें कि भरतपुर के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद के जले हुए शव बृहस्पतिवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे। इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था। राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।