Rajasthan Election 2023 CM Ashok Gehlot Press Confrence Update On ED Raids: ईडी के पेपरलीक मामले में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी को लेकर सीएम गहलोत ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि आज देश की स्थिति चिंताजनक है। देश में एजेंसियों को दुरूपयोग हो रहा है। इन्होंने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। सीएम ने कहा कि सवाल मेरे बेटे या डोटासरा का नहीं है। ईडी और सीबीआई की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि कल हमने महिलाओं के लिए योजना की घोषणा की और आज इन्होंने छापेमारी शुरू कर दी है। ये लोग टिड्डी दल की तरह ईडी का उपयोग कर रहे हैं।
#WATCH जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी और वैभव गहलोत को ईडी के समन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमारी एजेंसी जो है उनकी विश्वसनीयता होती है और वह रहेगी लेकिन आज उल्टा हो रहा है…… https://t.co/eiFmffGAq0 pic.twitter.com/uTIukXlve2
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
वे तो मुझे टारगेट कर रहे हैं
सीएम ने कहा कि वैभव गहलोत को समन मिलने पर उन्होंने कहा कि मैं करीब 5-10 साल से सुन रहा हूं कि उसके खिलाफ शिकायत की गई है। कल ईडी का समन आया कि 26 अक्टूबर को हाजिर होना है। हम इनसे डरने वाले नहीं है। कल हम राजस्थान को 5 और गारंटी देने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ इथोपिया में निवेश की शिकायत हुई है। एसओजी बार-बार रिक्वेस्ट कर रही है कार्रवाई के लिए लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सीएम गहलोत ने अपने बेटे को लेकर कहा कि वैभव की यह टैक्सी की कंपनी है उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे तो मुझे टारगेट कर रहे हैं। मैं उनके निशाने पर हूं लेकिन मैं उनको बता दूं हम कामयाब होकर दिखाएंगे। इन्होंने जो आज किया है उसका जवाब प्रदेश की जनता देगी।