Rajasthan Dausa 5 Year Boy Died in Borewell: बीती रात राजस्थान के दौसा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। 150 फीट गहरो बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया। 5 वर्षीय आर्यन खेलते-खेलते अचानक से बोरवेल में जा गिरा। उसे बचाने की कई कोशिशें की गईं। आर्यन 57 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा और आखिर में उसकी जान चली गई। इस घटना ने सभी का दिल दहला कर रख दिया है।
सोमवार को हुआ था हादसा
दरअसल 9 दिसंबर की दोपहर तकरीबन 3 बजे आर्यन गलती से बोरवेल में गिर गया। परिजनों को जब इसकी भनक लगी, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ADM समेत लोकल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंचाई गई। इसी बीच जयपुर से SDRF की टीम भी दौसा आ गई। जब कैमरे से देखा गया तो बच्चा बिल्कुल ठीक था।
यह भी पढ़ें- Atul Subhash की पत्नी की मां और भाई घर से भागे, निकिता के चाचा बोले-हर सवाल का जवाब देंगे
देसी जुगाड़ भी रहे नाकाम
उसी दौरान NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई। देर रात देसी जुगाड़ की मदद से बच्चे को निकालने की कोशिश की गई। मगर यह कोशिश भी नाकामयाब हो गई। इसके बाद LNT मशीन, L शेप की प्लेट, अंब्रेला उपकरण और रिंग समेत कई चीजों की मदद से आर्यन को निकालने की कोशिश की गई। सारे प्रयास नाकाम होने के बाद सवाई माधोपुर से पाइलिंग मशीन मंगाई गई। राजस्थान के मंत्री किरोणीलाल मीणा भी मौके पर मौजूद रहे।
बचाव टीमों ने खोदी टनल
आखिर में रेस्क्यू टीमों ने टनल बनाकर बच्चे को बाहर निकालने का फैसला किया। 11 दिसंबर की सुबह पाइलिंग मशीन से 120 फीट की सुरंग खोदी गई, लेकिन बच्चा वहां से भी बाहर नहीं आ सका। फिर बोरवेल से 6 फीट की दूरी पर 155 फीट का गड्ढा खोदा गया, लेकिन आर्यन यहां से भी बाहर नहीं निकल सका।
बोरवेल में उतरा जवान
इतनी कोशिशों के बावजूद जब बच्चा बाहर नहीं आया तो SDRF के एक जवान ने PP किट पहनकर बोरवेल में उतरने की ठानी। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जवान जब आर्यन को लेकर बाहर आया, तो आर्यन दम तोड़ चुका था। आर्यन के माता-पिता हाथों में दूध की बोतल लिए बच्चे के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आर्यन का शव देखकर पूरे परिवार में मातम छा गया। शव को आज यानी गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Atul Subhash Case: गुजारा भत्ता के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तय किए 8 नियम, सभी अदालतों को सलाह