---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan: 8वीं के बाद नहीं बदलना होगा स्कूल, सीएम गहलोत ने 90 सरकारी विद्यालयों को किया अपग्रेड

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के 90 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, विद्यालयों के संचालन हेतु 1170 पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, क्रमोन्नत विद्यालयों के संचालन हेतु वरिष्ठ अध्यापक के 540, अध्यापक […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Aug 2, 2023 15:44
Jaipur, CM Ashok Gehlot

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के 90 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, विद्यालयों के संचालन हेतु 1170 पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, क्रमोन्नत विद्यालयों के संचालन हेतु वरिष्ठ अध्यापक के 540, अध्यापक लेवल-1 एवं 2 के 180-180 पद, प्रधानाचार्य, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 90-90 पद शामिल हैं। नवीन पदों के सृजन से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। साथ ही, कक्षा 5वीं के बाद भी विद्यार्थियों को घर के नजदीक ही आगे पढ़ने के अवसर मिलेंगे।

---विज्ञापन---

गहलोत की स्वीकृति से प्रदेश में उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई थी।

डूंगरपुर में सड़क निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपए जारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले में 2 सड़क कार्यों के लिए 32.43 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। इस स्वीकृति से सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

इन कार्यों में 27.74 करोड़ रुपए की लागत से सोम नदी पर पुलिया तथा फतेहपुर बस स्टेण्ड से काराकाला सड़क का निर्माण कराया जाएगा और 4.69 करोड़ रूपए की लागत से टोंकवासा (आसपुर) देवपुरी महाराज मंदिर हेतु सड़क एवं विकास कार्य करवाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की दृष्टि से विभिन्न सड़क विकास कार्यों की घोषणा की गई थी।

ये भी देखेंः

First published on: Aug 02, 2023 03:44 PM

संबंधित खबरें