---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान कैबिनेट में भजनलाल सरकार के बड़े फैसले, पुरानी गाड़ी स्क्रैप करने पर नई गाड़ी खरीदने में बड़ी छूट

Rajasthan Cabinet Decisions 2025: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आम जनता को बड़ी राहत देने वाले अहम फैसले लिए गए. वाहन स्क्रैपिंग नीति 2025 को मंजूरी मिली है. इस नीति के तहत पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने पर नई गाड़ी खरीदने में मोटर व्हीकल टैक्स पर भारी छूट दी जाएगी. कैबिनेट के अहम फैसलों पर एक नजर

Author Written By: kj.srivatsan Updated: Dec 30, 2025 22:18
bhajan lal sharma

Rajasthan Cabinet Decisions 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में सरकार ने पर्यावरण, तकनीक, उद्योग और कर्मचारी कल्याण से जुड़े कई अहम निर्णय लिए. कैबिनेट ने राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025, राजस्थान AI-ML पॉलिसी-2026, ग्रीन क्रेडिट वाउचर योजना-2025 को मंजूरी देने के साथ ही राजस्थान रिफाइनरी की संशोधित लागत को भी स्वीकृति दी.
सरकार ने अपंजीकृत, अनफिट और प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए वाहन स्क्रैपिंग नीति लागू करने का फैसला किया है. इसके तहत रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटीज को बढ़ावा दिया जाएगा. पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर नए वाहन की खरीद पर मोटर वाहन कर में 50% तक (अधिकतम 1 लाख रुपये) की छूट मिलेगी.

AI-ML पॉलिसी-2026 को भी हरी झंडी

कैबिनेट ने राजस्थान AI-ML पॉलिसी-2026 को भी हरी झंडी दी, जिससे राज्य को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के निवेश व नवाचार का केंद्र बनाया जाएगा. नीति में डेटा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया है. स्कूल-कॉलेजों से लेकर सरकारी विभागों तक AI शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण को आर्थिक प्रोत्साहन से जोड़ते हुए ग्रीन क्रेडिट वाउचर योजना-2025 को मंजूरी दी गई. इसके तहत नवीकरणीय ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी परियोजनाओं पर निवेश करने वालों को ग्रीन क्रेडिट वाउचर दिए जाएंगे.

रिफाइनरी परियोजना की संशोधित लागत को मंजूरी

कैबिनेट ने पचपदरा रिफाइनरी परियोजना की संशोधित लागत को मंजूरी देते हुए इसे 79,459 करोड़ रुपये कर दिया है. सरकार का कहना है कि वर्तमान कार्यकाल में रिफाइनरी परियोजना तेजी से पूर्णता की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा, राजस्थान राजस्व लेखा सेवा नियम-2025, विधानसभा सचिवालय के सेवा नियमों में संशोधन, स्पेशल सिक्योरिटी विंग के विशेष भत्ते को 25% करने, और सप्तम राज्य वित्त आयोग की अंतरिम रिपोर्ट को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली. कुल मिलाकर, कैबिनेट के ये फैसले राजस्थान को हरित, तकनीक-आधारित और निवेश-अनुकूल राज्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम माने जा रहे हैं.

First published on: Dec 30, 2025 10:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.