Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश कर दिया। इससे पहले फरवरी में लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया गया था। बता दें कि इस बार कई राज्यों में केंद्रीय बजट से पहले ही बजट जारी कर दिया गया है। जबकि केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कइ्र बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने राजस्थान की 15 लाख महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की घोषणा की। इसके साथ ही मेरिट में आने वाले स्कूली स्टूडेंट को फ्री टैबलेट और इंटरनेट दिया जाएगा। वहीं 100 करोड़ रुपये की जागत से खाटूश्याम काॅरिडोर भी विकसित किया जाएगा। ऐसे में आइये जानते हैं राजस्थान में भजनलाल सरकार की बड़ी सौगातें।
1. 5 साल में 4 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी। यानी युवाओं सरकारी नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही रोडवेज 9 हजार से ज्यादा नए पदों का सृजन किया जाएगा। वहीं मेरिट में आने वाले स्टूडेंट को फ्री टैबलेट और इंटरनेट दिया जाएगा।
2. 50 नए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे। 100 स्कूल अपग्रेड होंगे। युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना लाएंगे। प्रदेश में 20 नई आईआईटी और हर जिले में खेल के नए काॅलेज खुलेंगे।
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Deputy CM & Finance Minister Diya Kumari met CM Bhajanlal Sharma before presenting the budget of the current BJP govt of CM Bhajanlal Sharma. pic.twitter.com/aV2INHtKQa
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 10, 2024
3. राजस्थान में किसानों के लिए सिंचाई वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नहरी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के लिए 5 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए 5 हजार करोड़ के फंड का ऐलान किया गया है। वहीं किसानों को 1 लाख 45 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।
4. संविदा कर्मचारियों को दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को इंक्रीमेंट दिया जाएगा। आरजीएचएस में अब सास-ससुर और माता-पिता का इलाज भी करवाया जा सकेगा। ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में 5 सीटों पर बीजेपी की हार तय? उपचुनाव से पहले वसुंधरा को मनाने में जुटी पार्टी
5. पुलिस विभाग में 5500 नये पदों का सृजन किया जाएगा। पुलिस विभाग को 750 मोटरसाइकिल और 500 हल्के वाहन दिए जाएंगे।
6. प्रत्येक विधानसभा में 5 नई आंगनबाड़ी खोली जाएगी। आदिवासी समुदाय के बच्चों के 250 नई मां बाड़ी खोली जाएगी। आंगनबाड़ी में बच्चों को 3 दिन दूध दिया जाएगा। संभाग स्तर बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की घोषणा। स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को 2.5 प्रतिशत की दर से कर्ज दिया जाएगा।
7. स्ट्रीट वेंडर्स के सीएम स्वनिधि योजना शुरू होगी। पीएम आवास के लाभार्थियों को 25 हजार का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। गोविंद गुरु जनजाति विकास योजना शुरू होगी। प्रदेश में 6 नए ट्राॅमा सेंटर बनेंगे। 25 नई एंबुलेंस दी जाएंगी। बजट में 27 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य के लिए किया गया है। 1500 डाॅक्टरों और 4000 नर्सिंगकर्मियों के पद सृजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में बीजेपी को डरा रहा उपचुनाव का इतिहास, सत्ता में हो या विपक्ष में हार तय!