Rajasthan Assembly Elections: जयपुर- राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसजनों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने एक और मौका देते हुए पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा जिस अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। उन्होने कहा कि सभी बागी प्रत्याशी चुनाव से रिटायर होने की घोषणा पर कांग्रेस के उक्त अधिकृत प्रत्याशी को समर्थन दे। साथ ही पार्टी के पक्ष में प्रचार- प्रसार में शामिल होकर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।
पार्टी के पक्ष में प्रचार कर समर्थन देने को कहा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने प्रत्याशियों को पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी बागी प्रत्याशी चुनाव से रिटायर होने की घोषणा कर कांग्रेस के उक्त अधिकृत प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करते हुए पार्टी के पक्ष में प्रचार हेतु शामिल होकर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।
यह भी पढ़े: पत्नी के होते हुए गैर महिला संग लिव इन में रहना सही या गलत, पढ़ें पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का फैसला
यह भी पढ़े; गाजियाबाद में शरारत शरारत में चली गई शख्स की जान, पीछे लोहे की राॅड में बारूद भरकर किया था विस्फोट
पार्टी करेगी सख्त कार्रवाई
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कांग्रेस पार्टी के उन पदाधिकारी व वरिष्ठ नेताओं को भी पत्र जारी कर चेतावनी दी है जो कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का प्रचार एवं समर्थन करने की बजाए किसी अन्य अथवा बागी प्रत्याशी के समर्थन एवं प्रचार में शामिल हो रहे हैं। श्री रंधावा ने चेतावनी दी है कि आगामी दो दिवस में यदि बागी प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनाव में समर्थन देते हुए चुनाव से रिटायर नहीं हुए तथा जो कांग्रेस पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव की जीत के लिए प्रचार- प्रसार में शामिल नहीं हुए तो उनके विरूद्ध पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सख्त निर्णय लेने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इसलिए सभी प्रत्याशी प्रचार- प्रसार में अपना सहयोग प्रदान करें।