---विज्ञापन---

तीतर सिंह ने नामांकन दाखिल करने के लिए बेची बकरियां, 32वीं बार लड़ रहे चुनाव

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव 2023 को लेकर नामांकन की दौड़ समाप्त हो चुकी है। इस बीच राजस्थान में एक ऐसे शख्स चुनाव मैदान में हैं जो पिछले करीब 38 सालों से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार भी वे चुनाव मैदान में है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 7, 2023 14:48
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023 Teetar Singh
Rajasthan Assembly Election 2023 Teetar Singh

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। राजस्थान में नामांकन की प्रकिया पूरी हो चुकी है। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर है। आज 200 सीटों के नामांकन पत्रों की जांच होगी। ऐसे में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो वह प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाएगा। इस बीच राजस्थान में एक प्रत्याशी ऐसा भी है जो अपना 32वां चुनाव लड़ रहा है।

जी हां राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार तीतर सिंह इस बार अपना 32वां चुनाव लड़ रहे हैं। तीतर सिंह अब तक 31 चुनाव लड़ चुके हैं। हर चुनाव में उनकी जमानत जब्त हुई है लेकिन वे चुनाव लड़ना नहीं छोड़ते। तीतर सिंह ने बताया कि उनकी एक ही ख्वाहिश है जिस दिन वे चुनाव जीततें है उसके बाद वे जनप्रतिनिधि बनकर गरीबों को उत्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अधिक से अधिक चुनाव लड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

चुनाव जीत कर करूंगा गरीबों का उत्थान

बता दें कि श्रीकरणपुर के तीतर सिंह ने अपना पहला चुनाव 1985 में लड़ा था। उसे दौरान वे मजदूरी करते थे। इसके बाद से वे विधानसभा और लोकसभा और यहां तक पंचायत चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। पांचवी तक पढ़े तीतर सिंह के पास कई बार जब नामांकन दाखिल करने के पैसे नहीं होते हैं तो वे अपने घर का सामान और बकरियां भी बेच देते हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 07, 2023 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें