---विज्ञापन---

‘मोदी सरकार से हर कोई परेशान…’ सांसद राजीव शुक्ला बोले- राजस्थान में भाजपा की गारंटियां कौन पूरी करेगा?

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले नेताओं के बीच जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं। इस बीच राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 22, 2023 14:09
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023 MP Rajiv Shukla Press Conference
Rajasthan Assembly Election 2023 MP Rajiv Shukla Press Conference

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग में 2 दिन का समय शेष है। कल शाम 5 बजे के बाद चुनावी शोर भी थम जाएगा। इस बीच हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने जयपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। राजस्थान में कांग्रेस की लहर है। गहलोत सरकार ने पिछले 5 साल में हर क्षेत्र में काम किया है। वहीं उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उस ओर से सिर्फ घोषणाएं होती है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि तीन राज्यों में पिछली बार जनता ने हमारे समर्थन में बहुमत दिया। हमारी सरकार बनते ही हमनें तीनों राज्यों में कर्जमाफी का ऐलान कर दिया। इस बार गहलोत सरकार ने उपलब्धियों के मामले में अपने ही रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार बनने के बाद चिंरजीवी योजना में 50 लाख तक का इलाज फ्री में किया जाएगा। गांव में रहने वाले गरीब के लिए तो यह बड़ी बात होगी। हमने घोषणा पत्र में ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनते ही हम MSP पर कानून बनाएंगे।

---विज्ञापन---

15 लाख अभी तक खातों में नहीं आए

ओपीएस को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमनें हिमाचल में वादा किया था और सरकार बनते ही उसे लागू कर दिया। छत्तीसगढ़ में हम 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीद रहे हैं। अब हमनें राजस्थान में तय किया है कि यहां भी ऐसे ही खरीद शुरू की जाएगी। इस गोबर से हम वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाएंगे जो कि बाजार में 10 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र की केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से हर व्यक्ति दुखी है। 2021 तक उन्होंने पक्के मकान का वादा किया था। अब तक सभी के खातों में 15 लाख रुपये नहीं आए। भाजपा में सीएम फेस को लेकर भी लड़ाई है। लेकिन यहां गांरटी दी जा रही है। पता नहीं इनकी गारंटियों को कौन पूरा करेगा?

क्रिकेट से जुड़े सवालों के जवाब यहां नहीं देंगे

राहुल गांधी के जालोर में पीएम मोदी को पनौती कहने वाले बयान को लेकर कहा कि किक्रेट से जुड़े सवाल का जवाब वे राजनीतिक मंच के जरिए नहीं देते हैं। वहीं भाजपा के करप्शन के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि उनको भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वे ही भ्रष्टाचार की जड़ है। हमारे पास पूरी लिस्ट है कि कैसे-कैसे करप्ट लोगों को मंत्री बनाकर बड़े पद दिए गए।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 22, 2023 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें