---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान: हिस्ट्रीशीटरों से मिली अमेरिकी पिस्टल, फर्जी पासपोर्ट से दो बार विदेश भी चुका एक आरोपी

Rajasthan News: राजस्थान में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि फर्जी पासपोर्ट के जरिए एक आरोपी दो बार विदेश भी जा चुका है।

Author Written By: kj.srivatsan Updated: Jul 24, 2025 23:16
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Rajasthan News: यूपी के गाजियाबाद में फर्जी अंबेसी मिलने के बाद अब राजस्थान में फर्जी पासपोर्ट का मामला सामने आया है। राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो बेहद सक्रिय गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को हथियार और फर्जी पासपोर्ट भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर भारत में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देकर विदेश भागने की फिराक में थे। पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

दो अमेरिकी पिस्टल बरामद

आरोपियों के ठिकानों की जांच के बाद पुलिस ने इनके पास से 2 अमेरिकी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और फर्जी पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और पासपोर्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। देवकरण उर्फ देवा (30) थाना दुधवाखार के लालासर का निवासी है। वहीं विजय सिंह उर्फ गंगा सिंह (29) थाना सदर के घंटेल का रहने वाला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिका से इम्पोर्ट किए गए कोयला में खेल, राजस्थान में इंटरनेशनल घोटाले का ऐसे हुआ पर्दाफाश

पासपोर्ट बनाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों अपराधी जानबूझकर अपने मूल पते की जगह लक्ष्मणगढ़ (सीकर) का फर्जी पता दिखाकर पासपोर्ट बनवा रहे थे। पुलिस के अनुसार अगर सही पता देते तो सत्यापन के दौरान उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड सामने आ जाता और पासपोर्ट आवेदन रद्द हो जाता। आरोपी विजय सिंह उर्फ गंगा सिंह इस फर्जी पासपोर्ट के जरिए दो बार विदेश की यात्रा भी कर चुका है।

---विज्ञापन---

विदेश भागना चाहते थे आरोपी

दोनों गुर्गों का मकसद फर्जी पासपोर्ट के सहारे भारत में बड़ी वारदात को अंजाम देना था। फिर अपने विदेश भागने की जुगत में थे। लेकिन राजगढ़ पुलिस की सतर्कता और त्वरित एक्शन से समय रहते इस साजिश का पर्दाफाश हो गया।

अभी और खुलासों की उम्मीद

अनुसंधान अधिकारी एसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस अब इस गिरोह की पूरी जड़ तक पहुंचने की कोशिश में है और जल्द ही फर्जी पासपोर्ट सिंडिकेट के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: मंदिर से चोरी हुए चंदन के पेड़ का हिस्ट्रीशटर से निकला कनेक्शन, पुलिस ने किया खुलासा

 

First published on: Jul 24, 2025 11:16 PM

संबंधित खबरें