Rajasthan Election 2023: केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने रविवार को सिविल लाइंस विधानसभा में विजय बूथ संकल्प बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनका व्यवहार देखो। सीएम कहते हैं कि पीएम मोदी पर उनके ही लोगों का विश्वास नहीं हैं। पार्टी में बगावत होने वाली है। जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत को सिविल लाइन से विधायक प्रताप सिंह पर विश्वास है।
आपके पास न अधिकार है न अथाॅरिटी
जोशी ने आगे कहा कि सीएम बोले कि मेरा वश चलता तो मैं प्रताप सिंह को पार्टी से निकाल देता। गहलोत साहब आप अपनी औकात देख लो। आप सीएम है पीसीसी चीफ आपके हैं लेकिन आपकी चलती नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए प्रदेश में होने वाले भ्रष्टाचार और पेपरलीक में आप सीएम और गृहमंत्री होने के बावजूद कुछ नहीं कर पाते है। आपके पास न तो कोई अधिकार है और न कोई अथाॅरिटी।
आपको पता है हमारी सरकार रिपीट नहीं होगी
प्रहलाद जोशी ने कहा कि सीएम को पता है हमारी सरकार रिपीट नहीं होगी इसलिए उनका समय आ गया हैं। ऐसे में पेपर लीक करो, खूब भ्रष्टाचार करो। जो करना है करो। जो करना है वो करके घर जाएंगे। इनकी पाॅलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा इनकी बात नहीं मानते है। एक मंत्री लाल डायरी दिखाकर आपको डराता है फिलहाल तो यह आपकी स्थिति है।
परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रहलाद जोशी ने कहा कि उस पर काम चल रहा हैं। 2-3 में इसे फाइनल कर दिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी चुनाव से पहले तीन परिवर्तन यात्राएं निकालने जा ही है। तीनों यात्राएं पूर्वी क्षेत्र से निकलेगी जहां पिछली बार बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था।
ये भी देखेंः