---विज्ञापन---

राजस्थान

श्रीगंगानगर में होटल पर पुलिस की रेड, देहव्यापार कर रहे 27 लोग गिरफ्तार; पंजाब से आई थीं 12 महिलाएं

श्रीगंगानगर पुलिस ने बुधवार शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल पर दबिश देकर जिस्मफरोशी का धंधा बेनकाब किया गया है. पुलिस ने मौके से 15 से अधिक युवकों और 12 से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें से ज्यादातर महिलाएं पंजाब से आई हुई थीं, जबकि कुछ स्थानीय भी बताई जा रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 1, 2025 22:39

श्रीगंगानगर पुलिस ने बुधवार शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल पर दबिश देकर जिस्मफरोशी का धंधा बेनकाब किया गया है. पुलिस ने मौके से 15 से अधिक युवकों और 12 से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें से ज्यादातर महिलाएं पंजाब से आई हुई थीं, जबकि कुछ स्थानीय भी बताई जा रही हैं.

श्रीगंगानगर में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, श्रीगंगानगर एसपी अमृता दुहन को लंबे समय से होटल हांसल में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें मिल रही थीं. इसी आधार पर सीओ सिटी विष्णु खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी. कार्रवाई के दौरान होटल के अंदर कई कमरे बुक कर वेश्यावृत्ति का धंधा चलता मिला. होटल संचालक युवकों से पैसे लेकर महिलाओं को उपलब्ध करवाता था.

---विज्ञापन---

सीओ सिटी विष्णु खत्री ने बताया कि होटल पर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद यहां अवैध गतिविधियां जारी थीं. इस बार पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला अपने छोटे बच्चे को भी साथ लेकर आई थी, जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की मेडिकल छात्रा की ढाका में मौत, आखिर क्या हुआ निदा खान के साथ?

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि फिलहाल होटल मालिक और पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं. मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है.

First published on: Oct 01, 2025 10:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.