राजस्थान के जालौर जिले में सरवाना थाने में तैनात पुलिसवाले का महिला के साथ आपत्तिजनकर वीडियो वायरल हुआ तो SP ज्ञानचंद यादव ने आरोपी कांस्टेबल के सस्पेंड कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए। आरोपी का नाम हनुमान राम है। उसे बाड़मेर में गुड़ामालानी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले लोगों ने रात के अंधेरे में सुनसान जगह खड़ी कार को देखा तो वे उसके पास गए तो नजारा देखकर वे हैरान रह गए।
कार के अंदर एक महिला और पुरुष आधे कपड़ों में थे। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और उनका वीडियो बनाया। जांच करने पर शख्स कांस्टेबल निकला। ग्रामीणों ने पहले दोनों को पकड़कर पीटा, फिर पुलिस वालों के हवाले कर दिया। इस घटनाक्रम के 3 वीडियो सामने आए, जिन्हें देखकर SP ज्ञानचंद यादव ने हनुमानराम को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और सांचौर DSP कांबले शरण गोपीनाथ को हनुमानराम के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें:आधे कपड़े, गले में बांहें, कार में महिला-पुरुष…जानें राजस्थान SP ने क्यों सस्पेंड किया कांस्टेबल?
ग्रामीणों ने बनाया पुलिस वाले का वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की तो वह सही निकला। सरवाना थाने में तैनात कांस्टेबल हनुमानराम गांव में रात को गए थे। वे अपनी स्विफ्ट कार में थे। हाईवे किनारे सुनसान जगह पर कार पार्क करके वे अपनी प्रेमिका का इंतजार कर रहे थे। दोनों ने डिनर का प्रोग्राम बनाया था।
वे दोनों कार के अंदर ही थे कि ग्रामीण आ गए और उन्होंने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उन्होंने इस मौके का वीडियो भी बना लिया। साथ ही पुलिस को बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने ही पुलिस को वीडियो दिया। उन्होंने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। कांस्टेबल को निलंबित करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर; पढ़ें कठुआ एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी
ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके पुलिस महकमे पर सवाल उठाए। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि देखिए पुलिस का असली चेहरा और इसमें राजस्थान पुलिस को टैग किया गया। इसके जवाब में राजस्थान पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्रवाई की गई है। वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ जांच बिठा दी गई है।