केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट
PM Narendra Modi And French President Emmanuel Macron In Jaipur : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। इस साल वे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं। इससे एक दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति गुरुवार को राजस्थान के जयपुर पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने एक साथ रोड शो भी किया। इसके बाद दोनों हवा महल गए, जहां पीएम मोदी ने यूपीआई डिजिटल से पेमेंट भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपीआई डिजिटल भुगतान प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। फ्रांस के राष्ट्रपति ने हवा महल के पास जिन दुकानों में खरीदारी की और चाय पी, उन दुकानदारों ने कहा कि पीएम मोदी ने मैक्रों को राम मंदिर का मॉडल गिफ्ट किया और उन्हें राम मंदिर से जुड़ी बातें भी बताईं। इस पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने अयोध्या में राम मंदिर जाने की ख्वाहिश जताई।
यह भी पढे़ं : Emmanuel Macron के भारत दौरे के क्या हैं मायने?
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi explains the UPI digital payments system to French President Emmanuel Macron during their visit to Jaipur, Rajasthan pic.twitter.com/98SbDN8D3e
— ANI (@ANI) January 25, 2024
पीएम मोदी ने दुकान को किया ऑनलाइन पेमेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाकायदा राम मंदिर के मॉडल और चाय के लिए ऑनलाइन पेमेंट किया। दुकानदार का कहना है कि पीएम मोदी ने चाय के लिए यूपीआई से 2 रुपये का पेमेंट किया। मोदी के ऑनलाइन पेमेंट की एक तस्वीर भी सामने आई है। इस दौरान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एक साथ बाजार में घूमते नजर आए।