---विज्ञापन---

Operation Kaveri: सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट में 24 राजस्थानी शामिल, पालम स्टेशन पर उतरा सी 17 ग्लोबमास्टर

Operation Kaveri: सूडान में फंसे हुए भारतीयों के स्वदेश लौटने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन एयरपोर्ट पहुंचे सी 17 ग्लोबमास्टर विमान से आए राजस्थान के 24 प्रवासियों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। जहां इन लोगों का मुख्य आवासीय आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह एवं राजस्थान फाउंडेशन […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 29, 2023 08:33
Share :
Operation Kaveri

Operation Kaveri: सूडान में फंसे हुए भारतीयों के स्वदेश लौटने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन एयरपोर्ट पहुंचे सी 17 ग्लोबमास्टर विमान से आए राजस्थान के 24 प्रवासियों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया।

जहां इन लोगों का मुख्य आवासीय आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह एवं राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर और आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने फूल मालाओं से स्वागत किया। तथा उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।

---विज्ञापन---

घर पहुंचाने की व्यवस्थाएं की गई सुनिश्चित

एसीएस शुभ्रा सिंह ने बताया कि पालम एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचे इन 24 प्रवासी राजस्थानियों में बाड़मेर, भरतपुर, नागौर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, टोंक और झुंझुनू के निवासी शामिल है। उन्होंने बताया कि इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा अपने खर्चे से कारों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाने और खानपान की सारी व्यवस्थाएं की गई है।

आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम गहलोत के निर्देश पर दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क के साथ-साथ आने वाले प्रवासियों को घर तक पहुंचाने के लिए सभी संबंधित सुविधाओं का बेहतरीन इंतजाम किया गया है।

---विज्ञापन---

अब तक 62 प्रवासी पहुंच चुके घर

उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय और राजस्थानी फाउंडेशन के प्रयासों से हमें मिली सूचना के आधार पर करीब 65 के आसपास प्रवासी राजस्थानी सूडान में फंसे होने की सूचना मिली थी। इनमें से 62 प्रवासियों को राजस्थान सरकार के सहयोग से उनके परिवारजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था कि जा चुकी है। आगे भी हमारी टीमें तैनात रहेंगी तथा जो भी राजस्थानी आएंगे उन्हें सकुशल घर पहुंचाया जाएगा।

प्रवासियों को घर भेजने के लिए टीमों का गठन

नई दिल्ली में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शिवराम मीना ने बताया कि दिल्ली के अलग-अलग हवाई अड्डों पर पहुंचने वाली फ्लाइटों में सूडान से आने वाले राजस्थानियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उप आवासीय आयुक्त रिंकू और सहायक आवासीय आयुक्त मनोज सिंह के समन्वय में दो टीमों का गठन किया गया है, जो इन प्रवासी राजस्थानियों को कार, ट्रेन और फ्लाइटों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजने का काम देख रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 29, 2023 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें