---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान सरकार बनाएगी ‘2756’ किलोमीटर के नए एक्सप्रेसवे, किन राज्यों को करेंगे कवर

Rajasthan New Greenfield Expressway: राजस्थान में सरकार नए ग्रीमफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने 9 एक्सप्रेसवे की लिस्ट जारी की है। इन सभी एक्सप्रेसवे की लंबाई जोड़ी जाए, तो ये 2756 किलोमीटर की होगी।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 16, 2025 10:49
Rajasthan New Greenfield Expressway
Photo Credit- X

Rajasthan New Greenfield Expressway: देश में अभी दर्जनों एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे का निर्माण एक राज्य से दूसरे राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए किया जाता है। इससे देश भर में पहुंच आसान हो जाती है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने भी 9 नए ग्रीमफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करने का ऐलान किया है। इनके बनने से एक कई राज्यों का सफर आसान हो जाएगा। जानिए किन राज्यों में इनको बनाया जाएगा और इससे लोगों को कि तरह का फायदा होगा?

9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कौन से हैं?

1- कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 181 किलोमीटर है।
2- जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 193 किलोमीटर है।
3- बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 295 किलोमीटर है।
4- ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 342 किलोमीटर है।
5- जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 402 किलोमीटर है।
6- अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 358 किलोमीटर है।
7- जयपुर-फलोदी एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 345 किलोमीटर है।
8- गंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 290 किलोमीटर है।
9- जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 350 किलोमीटर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर जाना अब होगा और भी आसान, जानें कब से शुरू होगा हाई-स्पीड कॉरिडोर

किन राज्यों को मिलेगा फायदा?

राजस्थान के इन सभी एक्सप्रेसवे की लंबाई 2756 किलोमीटर तक होगी। इन एक्सप्रेसवे से कई राज्यों में जाना आसान हो जाएगा। इससे पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात जाना आसान होगा। वहीं, राजिस्थान के जयपुर तक पहुंचने के लिए इनमें से कई एक्सप्रेसवे मदद करेंगे। इसके अलावा, गुजरात पहुंचने के लिए पंजाब वाले हरियाणा और दिल्ली होते हुए अहमदाबाद पहुंच सकेंगे। नए एक्सप्रेसवे के बनने से जाहिर तौर पर जाम की समस्या खत्म होगी। साथ ही एक राज्य का दूसरे राज्य के साथ बिजनेस का रास्ता भी खुल जाएगा।

---विज्ञापन---

एक्सप्रेसवे से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इन एक्सप्रेसवे से विकास और रोजगार के अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान में घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। जब जाम की समस्या खत्म होगी तो लोगों की अपनी पसंदीदा जगह तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। राजस्थान में पुष्कर, उदयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर, जयपुर और अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Explainer: क्या है एनिमल ओवरपास कॉरिडोर? दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बनकर है तैयार

First published on: Jul 16, 2025 10:49 AM

संबंधित खबरें