---विज्ञापन---

राजस्थान

नागौर संसदीय सीट: INDIA के लिए ‘ऑक्सीजन’ बने हनुमान, चार महीने में ज्योति का दूसरा चुनाव

Lok Sabha Election 2024: ज्योति मिर्धा दिग्गज नेता नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। साल 1977 से नागौर लोकसभा सीट पर जाट समुदाय का वर्चस्व रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल इस सीट से चुनाव जीते थे, उस समय उनकी पार्टी NDA के साथ थी।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Apr 1, 2024 21:56

Lok Sabha Election 2024 (केजे श्रीवत्सन): राजस्थान में ऐसा माना जाता है की जाट राजनीति का रुख किस ओर होगा इसका फैसला नागौर लोकसभा सीट से तय होता है।इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है। पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली ज्योति मिर्धा इस बार भाजपा से चुनाव मैदान में है, वहीं NDA के साथ मिलकर 2014 का लोकसभा चुनाव जितने वाले हनुमान बेनीवाल (RLP) इस बार इंडिया गठबंधन के साथ इस सीट से ताल ठोक रहे हैं।

---विज्ञापन---

सीट में आते हैं राजस्थान के सात जिले

जानकारी के अनुसार नागौर राजस्थान के सात जिलों बीकानेर, चुरू, सीकर, जयपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर की सीमाओं से घिरा है। क्षेत्रफल के लिहाज से यह राज्य का पांचवां सबसे बड़ा जिला है। नागौर के एक हिस्से में थार का रेगिस्तान है और यह अपने मार्बल के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां के पत्थरों का ताजमहल से लेकर अयोध्या के राम मंदिर तक में इस्तेमाल हुआ है।

इस बार सीट पर रोचक मुकाबला

ज्योति मिर्धा नागौर लोकसभा में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वह दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं। वह दिग्गज नेता नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। नाथूराम मिर्धा छह बार नागौर से सांसद का चुनाव जीते चुके हैं। वहीं, हनुमान बेनीवाल दमदार नेता हैं। साल 1977 से ही इस सीट पर लगातार जाटों का वर्चस्व रहा है, ऐसे में हनुमान के साथ को कांग्रेस भी अपने लिए जाट वोट बेंक के लिहाज से ऑक्सीजन मान रही है।

सीट का पूरा समीकरण

नागौर क्षेत्र में लाडनूं, जायल, डीडवाना, नागौर, खींवसर, मकराना, परबतसर और नवां की आठ विधानसभा सीटें आती हैं। नागौर लोकसभा सीट पर 401,434 यानी 20.9 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटर हैं। यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 14.3 फीसदी यानी 275,215 है। इस लोकसभा क्षेत्र के 79.9 फीसदी वोटर गांवों में रहते हैं। जातिगत समीकरणों को देखा जाए तो यहां मुख्य रूप से जाट, मुस्लिम और एससी में मेघवाल की संख्या अधिक है।

First published on: Apr 01, 2024 09:56 PM

संबंधित खबरें