---विज्ञापन---

ओबीसी आरक्षण में विसंगति को लेकर MLA हरीश चौधरी ने जताई नाराजगी, बोले- अशोक गहलोत जी आख़िर क्या चाहते हैं आप?

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में मचा सियासी घमासान रुकने के नाम ही नहीं ले रहा है। अब नया बम पूर्व मंत्री व बाड़मेर से विधायक हरीश चौधरी ने फोड़ा है। हरीश चौधरी ने ओबीसी आरक्षण में विसंगति को लेकर नाराजगी जताई है और सीधा सीएम गहलोत पर हमला बोला है। विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 10, 2022 13:50
Share :
MLA Harish Chaudhary
MLA Harish Chaudhary

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में मचा सियासी घमासान रुकने के नाम ही नहीं ले रहा है। अब नया बम पूर्व मंत्री व बाड़मेर से विधायक हरीश चौधरी ने फोड़ा है। हरीश चौधरी ने ओबीसी आरक्षण में विसंगति को लेकर नाराजगी जताई है और सीधा सीएम गहलोत पर हमला बोला है।

विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “ओबीसी आरक्षण विसंगति मामले को कल कैबिनेट बैठक में रखने के बावजूद एक विचारधारा विशेष के द्वारा इसका विरोध चौंकाने वाला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी मैं स्तब्ध हूँ आख़िर क्या चाहते हैं आप ? मैं ओबीसी वर्ग को विश्वास दिलाता हूँ कि इस मामले को लेकर जो लड़ाई लड़नी पड़ेगी लड़ूँगा।”

---विज्ञापन---

बता दें कुछ दिन पहले राजस्थान में OBC के 21 फीसदी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ हजारों युवाओं के साथ धरने पर बैठ गए थे।

ये है पूरा मामला

ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति की माने तो राजस्थान में ओबीसी वर्ग को 21 फ़ीसदी आरक्षण मिला हुआ है लेकिन साल 2018 में सरकार के कार्मिक विभाग ने ओबीसी की भर्तियों में भूतपूर्व सैनिक का कोटा निर्धारित कर दिया, जिससे भूतपूर्व सैनिक इस पूरे कोटे का लाभ उठा रहे हैं और ओबीसी वर्ग के अन्य अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल पा रहा है।

ये है मांग

संघर्ष समिति की मांग है कि विभाग ने भर्तियों के लेकर जो उपनियम बनाए हैं उन्हें वापस लिया जाए और भूतपूर्व सैनिकों का कोटा अलग से निर्धारित किया जाए जो ओबीसी वर्ग के 21 फ़ीसदी आरक्षण से अलग हो।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 10, 2022 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें