Mini Secretariat Bomb Threat (साहिल खान): राजस्थान के अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर ने हर तरफ हड़कंप मचा दिया है। जैसे ही बम की धमकी की खबर सामने आई तो अफरा-तफरी मच गई और भवन को तुरंत खाली करवा दिया गया। जिला कलेक्टर के पास मेल आया है कि सचिवालय में विस्फोटक लगाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
खाली करवाया गया भवन
जैसे ही अलवर के मिनी सचिवायल में बम होने की धमकी मिली तो उसके मुख्य गेट बंद कर दिया गया। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कहा कि भवन को खाली कराया गया है। प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और बम स्क्वायड टीम जयपुर से बुलाई गई है। बताया गया है कि टीम के पहुंचने के 2 घंटे बाद तलाशी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: जब सास ही नहीं रही तो क्यों लौटूं… दामाद ने भागने से पहले पिता को दे दिया था हिंट
ई-मेल के द्वारा मिली धमकी
3 अप्रैल को जयपुर कलेक्टरेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और बॉम्ब स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बता दें कि ई-मेल 3 अप्रैल की सुबह 7:58 बजे भेजा गया था। उस वक्त कलेक्टरेट परिसर बंद रहता है। जब अधिकारियों ने ई-मेल देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
राजस्थान के अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर ने हर तरफ हड़कंप मचा दिया है। pic.twitter.com/d3r65x2OQ0
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) April 15, 2025
ई-मेल में क्या लिखा था?
कलेक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस ई-मेल में लिखा था, “इस पवित्र दिन पर जयपुर कलेक्टर ऑफिस एक भयंकर ऑक्सिडाइज्ड IED बेस्ड पाइप बम विस्फोट का लक्ष्य होगा। यह 2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ गलत बर्ताव और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत की याद दिलाता है। हम अधिकारियों को अपने बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की चुनौती देते हैं।
यह भी पढ़ें: जिस बेटी को नाजों से पाला, उसे 5 लाख में बेच डाला, कौशाम्बी के मां-बाप की करतूत